[ad_1]
हाइलाइट्स
सिडनी के बॉन्डी जंक्शन मॉल में एक शख्स ने 5 महिलाओं और एक बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी.
सोशल मीडिया पर कई लोग इस हमलावर को मुस्लिम, तो कई यहूदी शख्स बता रहे थे.
पुलिस ने अब बताया है कि इस हमलावर का नाम जोएल कॉची है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ था.
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित एक व्यस्त शॉपिंग सेंटर में 5 महिलाओं और एक बच्चे की चाकू मारकर हत्या करने वाले शख्स की पुलिस ने आखिरकार पहचान उजागर कर दी है. सोशल मीडिया पर इस हमलावर को कई लोग मुस्लिम तो कई यहूदी शख्स बता रहे थे. हालांकि पुलिस ने अब बताया है कि इस हमलावर का नाम जोएल कॉची है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ था. मॉल में खूनखराबा मचा रहे जोएल को एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी थी.
‘मॉल में हुआ हमला आतंकी वारदात नहीं’
न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने उसकी पहचान उजागर करते हुए बताया कि 40 वर्षीय जोएल कॉची शहर के विश्व प्रसिद्ध बॉन्डी बीच के पास स्थित बॉन्डी जंक्शन में वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर पर शनिवार दोपहर के हमले के लिए जिम्मेदार था. एनएसडब्ल्यू के सहायक पुलिस आयुक्त एंथनी कुक ने रविवार को एक मीडिया सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि काउची अभी तक अज्ञात मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है और पुलिस जांचकर्ता इस हमले को आतंकवाद से संबंधित नहीं मान रहे हैं.
कुक ने कहा, ‘हम अपराधी की प्रोफाइलिंग पर काम करना जारी रख रहे हैं, लेकिन इस स्तर पर हमें स्पष्ट रूप से ऐसा प्रतीत होगा कि यह व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित है.’ उन्होंने कहा, ‘अभी भी, इस बिंदु तक… हमें कोई जानकारी नहीं मिली है, कोई सबूत नहीं मिला है, कोई खुफिया जानकारी नहीं मिली है जो यह बताए कि यह किसी विशेष प्रेरणा या विचारधारा से प्रेरित हमला था.’
बॉन्डी जंक्शन मॉल में मचाया खूनखराबा
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, सिडनी में वेस्टफील्ड के एक बड़े शॉपिंग सेंटर – बॉन्डी जंक्शन में स्थानीय समयानुसार शनिवार लगभग 3.30 बजे कई लोगों को चाकू मारे जाने की रिपोर्ट के बाद आपातकालीन सेवाओं को लगाया गया.
यह भी पढ़ें- ईरान के हमले को इजरायल ने कैसे किया नाकाम? IDF ने जारी किया वीडियो, जानें यहूदी राष्ट्र को कितना हुआ नुकसान
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘पूर्वी उपनगर पुलिस क्षेत्र कमान से जुड़े एक अधिकारी पर भी हमलावर ने चाकू से हमला करने की कोशिश की. अधिकारी ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.’ बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि उस व्यक्ति को गोली मारे जाने से पहले उसने छह लोगों पर जानलेवा हमला किया था. स्थानीय मीडिया ने बताया कि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मुझे एएफपी (ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस) ने बॉन्डी जंक्शन पर विनाशकारी घटनाओं के बारे में जानकारी दी है. दुखद रूप से, कई लोगों के हताहत होने की सूचना है और मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके प्रियजनों के साथ हैं.’ अल्बनीज़ ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘हमारा दिल उन घायलों के साथ है और हम तत्काल कार्रवाई के लिए बहादुर पुलिस को सलाम करते हैं.’
.
Tags: Australia
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 09:37 IST
[ad_2]
Source link