[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Cancer Treatment Is Becoming Out Of Reach Of Common People, Because The Government Is Not Purchasing Its Medicines From The Corporation
भोपाल4 मिनट पहलेलेखक: दीपक विश्वकर्मा
- कॉपी लिंक
प्रदेश में युवाओं में कैंसर तेजी से हो रहा है। एक अनुमान है कि 2025 तक यह बीमारी महामारी के रूप ले सकती है। हैरत की बात तो यह है कि कैंसर की कई दवाएं तो भारत में ही उपलब्ध नहीं है। खासतौर पर बौनमेराे कैंसर के मरीजों के लिए दवाएं अन्य देशों से मंगवानी पड़ती है। ऐसे में सवाल उठता है कि गरीब को कैंसर है तो उसका इलाज कैसे हो पाएगा। दरअसल, कैंसर के लिए उपयोग ड्रग का बाजार मूल्य काफी अधिक है। यह दाम इसलिए अधिक है, क्योंकि अधिकांश दवाएं मूल्य नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) की सूची में ही शामिल नहीं है।
अंतिम बार 27 फरवरी 2019 को यह सूची अपग्रेड की गई थी। इसमें
[ad_2]
Source link