[ad_1]
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी कार मेकर जीप इंडिया कल यानी 22 अप्रैल को भारत में अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडर SUV रैंगलर 2024 एडिशन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी रैंगलर के फेसलिफ्टेड मॉडल को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।
अब इसे कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ इंडियन मार्केट में उतारा जा रहा है। जीप रैंगलर फिलहाल दो वैरिएंट- अनलिमिटेड और रुबिकॉन में अवेलेबल है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 62.65 लाख रुपए और 66.65 लाख रुपए है।
भारत में SUV का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर, अपकमिंग 5 डोर थार और 5 डोर गुरखा से होगा। कंपनी ने हाल ही में इसे अनवील किया था। हम यहां कार में मिलने वाले अपडेटेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशनंस के बारे में बता रहे हैं।
2024 जीप रैंगलर : एक्सटीरियर डिजाइन
रैंगलर फेसलिफ्ट मॉडल के फ्रंट में ऑल-ब्लैक आउट ग्रिल दी गई है, जिसमें खास 7-स्लैट डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में पतला है। ग्लोबल स्पेक रैंगलर में 17-20 इंच की रेंज में 10 अलग-अलग डिजाइन वाले अलॉय व्हील मिलते हैं और टायर का साइज 35 इंच तक है।
SUV में कई रूफ ऑप्शन मिलते हैं। स्टैन्डर्ड मॉडल में सॉफ्ट टॉप, बॉडी-कलर हार्ड टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, हार्ड और सॉफ्ट टॉप का कॉम्बिनेशन और सिर्फ फ्रंट पैसेंजर्स के लिए खुलने वाला सनराइडर टॉप शामिल है। हालांकि, भारत-स्पेक मॉडल में अलॉय व्हील और रूफ के लिए लिमिटेड ऑप्शन मिलेंगे।
[ad_2]
Source link