चोपन सोनभद्र-/ ऑल इंडिया शेड्यूल्ड जाति और शेड्यूल्ड ट्राइब्स चोपन रेलवे इंप्लाइज संगठन द्वारा चोपन रेलवे क्लब में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 133वा जयंती समारोह बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम कि शुरूआत में रेलवे कर्मचारियों एवं समाज सेविको द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काटकर कार्यक्रम कि शुरूआत किए।
वही कार्यक्रम कि शुरूआत में नन्हे- मुन्ने बच्चों ने क्लासिकल नृत्य के साथ प्रस्तुति किये वही प्रस्तुति में महिलाशक्तिकरण यानी खुद का बचाव महिलाएं कैसे कर सकती हैं, सेल्फ डिफेंस की ताइक्वांडो ग्रुप डेमो करके बच्चों ने दिखाया।
वही कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जयंती हर साल कि भांति इस साल भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें रेलवे कर्मचारियों के साथ -साथ आसपास के लोग भी सम्मलित होते हैं। जिससे कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
वही शाखा सचिव एवं एससी एसटी सदस्यगढ़ मनीष कुमार और सूर्यकान्त (संगठन सचिव)ने आय हुये अतिथियों का सम्मान किया और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बनाए हुए संविधान के बारे में भी बताया।
इस मौके परमुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल अमरनाथ, AME प्रशांत कुमार,टीएलसी वी.के. त्रिवेदी, एस.के सिंह,आर.के सिंह,यस.जे.मौर्य, संजय जैन,अनीश अहमद,अनीश कुमार,रामबली,
बृजभान,रंजीत एवं अन्य रेल कर्मचारिगढ़ आदि मौजूद रहे।।