रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में सविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आशारानी, वरिष्ठ शिक्षिका संध्या सिंह, सरोज, शिक्षक बालकिशुन यादव, मनोज कुमार दुबे द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों से आत्मसात किया गया। इस अवसर पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगो को बाबासाहेब ने अंधेरे से प्रकाश में लाने के लिए सब से बड़ा मूल मंत्र शिक्षा को सब के लिए अनिवार्य बताया। बाबा साहब डॉ आंबेडकर का कहना था कि सबसे गरीब वही हैं जो अपने बच्चो को शिक्षा से वंचित रखता है। शिक्षा के द्वारा ही उत्थान और विकास संभव हैं इसलिए शिक्षा सब के लिए जरूरी हैं।