ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।रावर्टसगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी मे शनिवार की सुबह तहसीलदार सदर सुशील कुमार ने गेहूँ की फसल का क्रॉप कटिंग की। इस दौरान तहसीलदार ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों द्वारा बोए गए गेहूँ के बीज के बारे में जानकारी ली। क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जनपद में हो रहे गेहूँ के उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है।अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने बताया की क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। गौरतलब हो की जनपद मे बे-मोसम बरसात एंव ओलावृष्टि से काफी फसलो का नुकसान का अनुमान कृषकगण लगाए है।क्रॉप कटिंग के दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार सदर सुशील कुमार के अलावा राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल मारकुंडी अखिलेश कुमार कश्यप, सलखन लेखपाल मुकेश जायसवाल, एसबीआई जनरल इंश्यारेंस फसल बीमा लेखाकार विवेक शुक्ला, प्रविधिक सहायक कृषी विभाग प्रितीलता,अपर संकायिक अधिकारी शैलेष तिवारी एंव जुनैद समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहें।