खारीज दाखिल नोटिस जारी होने पर किसानों को हुई जानकारी
किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच कराके कार्रवाई की मांग की
गांव में आक्रोश अनहोनी की आशंका
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरीपान में सर्वे सेटलमेंट के दौरान आधा दर्जन किसानों की सवा पांच बीघा जमीन खुद के नाम फर्जी ढंग से कराने के बाद एक एक दबंग ने उस जमीन को बेच दिया। मामले की जानकारी तब हुई जब लेखपाल ने रविवार को खारिज दाखिल नोटिस के लिए जांच करने पहुंचे।किसान हरिचरण विलास यादव, राम प्रसाद, बेचन, चरकु यादव, ने एसडीएम को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय कमेटी से स्थलीय जांच कराने की मांग की है। कहा है की गांव का ही एक दबंग व्यक्ति ने हम लोगो की जमीन एक महिला का फर्जी भतीजा बन कर अपने नाम करा लिया है जबकि उक्त भूमि पर अभी भी हम लोग काबिज है लेकिन उस जमीन को एक बाहरी व्यक्ति को बेच दिया गया। वही दूसरा मामला उसी गांव में यही दबंग व्यक्ति ने अपने घनिष्ट साथी के साथ मिल कर 90 वर्षो से काबिज और उसी जमीन पर आश्रित राम नारायण,आनंद,सुनील,सत्यनारायण आदि की काबिज जमीन को बिचौलियों ने पोखरा के दो व्यक्तियों को बहला फुसला कर बेचवा दी । तीसरा मामला बीरन यादव की जमीन फर्जी नाम कराने के बाद दबंग ने बेच दिया।पीड़ित किसान ने बताया कि मेरी मां को परवरिस के लिए नानी ने गोद लिया था।मेरी मां ने सगी नानी और बड़ी नानी का परिवारिस किया।अंतिम संस्कार किया और अब उस जमीन को विचौलिया ने बेचवां दिया। किसानों ने कहा है कि हम लोग किसी सूरत में काबिज जमीन से कब्जा नही छोड़ेंगे और न्याय नहीं मिला तो सामूहिक रूप से प्राण त्याग देंगे। किसानों ने कहा है की दबंग बिचौलिया और उसका साथी हम लोगो को मरवा सकते है उनके पास पैसा और ताकत है । एसडीएम और जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में ले और जांच करा कर रजिस्ट्री कैसिल कराए साथ ही दबंग के खिलाफ कार्यवाही करे। मामले को लेकर लेखपाल मुकेश गुप्ता ने बताया की मामला जांच का विषय है आदेश मिलेगा तो जांच की जायेगी