चोपन सोनभद्र
मां काली के प्रांगण में आगामी चैत्र नवरात्रि के कार्यक्रम एव विशाल भंडारे को सम्पन्न कराने के लिए जय माँ काली सेवा समिति का बैठक हीरालाल वर्मा के अध्यक्षता में हुई। बैठक में विगत कार्यक्रमों के आय ब्यय का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने प्रस्तुत किया वही आगामी चैत्र नवरात्रि के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। नवरात्रि में नौ दिन मां को लगने वाली भोग, कलश स्थापना एव नवमी के विशाल भंडारे को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक राजेश गोस्वामी तथा सुरेश जायसवाल एव श्यामसुंदर मिश्रा को सह संयोजक सर्व सम्मति से बनाया गया। बैठक का संचालन संजय जैन ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संजय जैन ने कहा कि हम सभी ब्यस्त है फिर भी अपने बहुमुल्य समय मे से कुछ समय मंदिर एव मंदिर के कार्यक्रमों में अवश्य दे। विगत कुछ दिनों में समिति के सदस्यों के उपस्थिति में कमी आई है यह समिति के लिए उचित नही है। इसका समर्थन अध्यक्ष के साथ उपस्थित सभी सदस्यों ने की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को अध्यक्ष हीरालाल वर्मा गुलाल लगाकर स्वागत किए । बैठक में महामंत्री सोहन यादव, सुनील तिवारी, गुड्डू मिश्रा, अरविंद दुबे, विवेक तिवारी, रामआसरे जयसवाल, दिनेश पाण्डेय , संजय चेतन, सत्यप्रकाश तिवारी, नीरज जायसवाल, शुशील पाण्डेय , बबलु गिरि, पनालाल अग्रहरि, आशीष सिंह, घनश्याम पाण्डेय, अनुज जायसवाल, एस एन प्रसाद, राजकुमार सिंधी,लालू श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रवाल ,अनिल शर्मा, चंदन जायसवाल ,अजय , बद्री सिंह, सियाराम तिवारी, सत्यदेव पाण्डेय, दीना सेठ, कामेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे।