राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अशोक कुमार कन्नोजिया (एडवोकेट) व दुद्धी विधानसभा सीट से दिनेश कुमार गोंड सहित उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर भाकपा ने घोषित किया प्रत्याशी।
सोनभद्र। इंडिया गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने उत्तर प्रदेश में पांच लोकसभा सीट सहित होने वाले विधानसभा उप चुनाव दुद्धी सीट पर भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण घटक दल की भूमिका निभाने वाली पार्टी भाकपा ने उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में लोकसभा की सीटों को लेकर सुनवाई न होने पर वृहस्पतिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में संयुक्त प्रेस मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व प्रदेश प्रभारी डॉ गिरीश व राज्य सचिव कामरेड अरविन्द राज स्वरुप ने प्रदेश पार्टी नेताओं की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के साथ दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं और अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतारेगी । बाकी अन्य सीटों पर भाकपा मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ व भाजपा को हराने के लिए प्रचार करेगी ।
यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व सोनभद्र के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा जी ने बताया कि राबर्ट्सगंज से अशोक कुमार कन्नौजिया (एडवोकेट) , फैजाबाद से पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव, लालगंज (आजमगढ़) से गंगा दीन, घोसी से विनोद राय व शाहजहांपुर से सुरेश कुमार ‘नेताजी’ को और विधानसभा उप चुनाव में दुद्धी से युवा कामरेड दिनेश कुमार गोंड को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
आर के शर्मा ने बताया कि इसी के साथ पार्टी वाराणसी, बलिया, सलेमपुर, बांदा और धौरहरा लोकसभा सीट पर भी अपना प्रत्याशी घोषित करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट और दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में राज्य कमेटी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने का जिला कमेटी आभार व्यक्त करती है और भाकपा इस क्षेत्र की समस्याओं , जनता की समस्याओं को लेकर और उसके समाधान के लिए मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी।