उपेन्द्र तिवारी
रेंजर ने टीपर मालिक के खिलाफ थाने में दी तहरीर,मचा हड़कंप
वन प्रभाग रेणुकूट के बोधाडीह ,औराडण्डी का मामला
दुद्धी| वन प्रभाग रेणुकूट के विंढमगंज रेंज व थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोधडीह और औराडण्डी के बीच कनहर नदी से बालू खनन कर बुधवार की सुबह अवैध बालू परिवहन करते एक टीपर को ग्रामीणों ने रोक लिया और वन विभाग को सूचना दी । इसी बीच वन विभाग के वाचरो को धमकी देकर टीपर चालक फरार हो गया।रेंजर ने नामजद थाने में नामजद तहरीर दी है।ग्रामीणों की माने तो बोधा डीह में वन रक्षक और वन दरोगा के मौन सहमति पर शाम से लेकर सुबह तक कनहर से अवैध बालू खनन कर उसे टिपरो में लोड कर अवैध रूप से कोन ,रामगढ़,कचनरवां झारखंड के नगर, तक बालू का परिवहन किया जा रहा है।जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में है और पर्यावरण सहित राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहे हैं |स्थानीय ग्रामीणों ने टीपर रोक कर पुलिस ,वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वाचर टीपर को पकड़ कर रेंज कार्यालय ले जा रहा था कि टीपर चालक वाचर को रास्ते में वाहन से उतार कर फरार हो गया। रेंजर इमरान खान ने सेल फोन पर बताया कि जो लोग टीपर रोके थे वे लोग गलत किए उनकी जान को खतरा हो सकता था।हमारे वाचर भी खतरे में आ गए थे। ग्रामीण टीपर रोकने के बजाय हमे सूचित करते तो हम टीपर पकड़ लेते।विभाग की मिली भगत नही है हमने खनन में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है और उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है |
अवैध खनन में लिप्त हो गया है गांव का चौकीदार ,चार माह पूर्व खरीदे टीपर से धड़ल्ले से दे रहा अंजाम
दुद्धी|ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि बोधाडीह करहिया से 4 की संख्या में टीपर दिन रात अवैध बालू लोड कर रहे है और उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे है इस काम में एक दुद्धी का खननकर्ता पिछले 2 वर्षों से करहिया में डेरा जमाए हुआ है | वहीं उस क्षेत्र का एक चौकीदार भी चार माह पूर्व टीपर खरीद कर इसी कार्य मे लिप्त हो गया है|ग्रामीणों ने बताया कि करहिया में कनहर नदी से अवैध बालू खनन में लिप्त चौकीदार व अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत कुछ माह पूर्व तहसील दिवस में की थी लेकिन इस पर अंकुश ना लगकर और तेज रफ्तार से खनन हो रहा है | सब कुछ बेखौफ होने से ग्रामीण सकते में है| कहा कि यहां के कथित खनन कर्ता रात भर ट्रैक्टर से बालू निकाल कर उसे टीपर में लोड कर तीन चार चक्कर कोन ,कचनरवा व झारखण्ड में आपूर्ति दे रहे है और एक ही रात में लाखों रुपये का राजस्व की चोरी कर रहे हैं|ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कर खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है जो गैंग बनाकर बोधाडीह करहिया में अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं|