शाहिल पाल
सोनभद्र:जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा बिजौरा में होली के दिन हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। ओबरा थाने में मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी ने बताया कि बीते 25 मार्च को जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा बिजौरा गांव में अरहर के खेत में 25 वर्षीय रीता का शव मिला था। उन्होने बताया कि मृतका तीन वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी। जुगैल था क्षेत्र के चौरा टोला निवासी ओमप्रकाश से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। मृतका ने जब ओम प्रकाश पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह नाराज हो गया। प्रेमी ओमप्रकाश ने होली के दिन रीता को घर से बुला कर सीवान में ले गया और गला दबाकर हत्या करने के बाद अरहर के खेत में शव को फेंक दिया। सीओ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित ओम प्रकाश को बुधवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे जुगैल से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने मृतका का की-पैड मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त का संबंधित धारा में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जुगैल थाने के प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह, उप निरीक्षक सूर्यभान, उप निरीक्षक बृज कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, पंकज कुमार, अनिल सिंह शामिल रहे।