रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद परियोजना के मैटेरियल गेट पर भँवरों के झुंड ने बुधवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे श्रमिकों पर हमला कर दिया भँवरों के हमले से गेट पर पहुँचे श्रमिकों सहित गेट पर तैनात सीआईएसएस जवानों में भगदड़ मच गयी हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए जिनको एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल एनटीपीसी रिहंद परियोजना के धन्वन्तरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पहुँची सीआईएसएफ फायर विंग की टीम ने केमिकल का छिड़काव कर भँवरों को तितर बितर किया। जानकारी के अनुसार परियोजना के मैटेरियल गेट पर रोज की तरह श्रमिको का जमावड़ा था सीआईएसएफ जवान श्रमिको का पास चेक कर रहे थे इसी दौरान गेट के ऊपर कही छत्ता लगाए मधुमक्खियों के झुंड को किसी ने छेड़ दिया जिससे आक्रोशित होकर भवरों ने झुंड बनाकर वहां उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया जिसमे लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए इस दौरन गेट पर कुछ समय के लिए भगदड़ मच गयी। गम्भीर रूप से घायल निर्मल कुमार उम्र 21 निवासी डोडहर, जमुना प्रसाद उम्र 38 निवासी चपकी,श्यामसुंदर 50 निवासी जरहा, सौदागर 30 जरहा,राजकुमार 38 निवासी चेतवा, व विशाल सिंह 34 बीजपुर मार्केट को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ सभी का इलाज जारी है।