उपेंद्र तिवारी
दुद्धी, सोनभद्र- स्थानीय नगर में पारम्परिक रूप से निकलने वाली होली हुड़दंग की बारात रविवार को बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी। बारात में शामिल सैकड़ो युवा डीजे की धुन पर नाचते थिरकते,एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते मस्ती में झूमते रहे। बारात में आगे आगे घोड़ी पर सवार दूल्हा-दुल्हन का रूप धरे जोड़ा, लोगों के हास्य व्यंग के पात्र बने रहे।इसके साथ ही दहेज के रूप में मिले कबाड़ा स्कूटर, कूलर समेत अनगिनत अनुपयुक्त उपहार भी बारात की शोभा बढ़ा रहे थे।श्री संकट मोचन मंदिर चौक पर बारात का स्वागत रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि,सचिव सुरेन्द्र
गुप्ता,संदीप गुप्ता,कल्याण मिश्र,राकेश बड़का,पीयूष अग्रहरि,मनीष जायसवाल आदि लगे रहे।वहीं बाराती के रूप में सुमित सोनी, गोपाल प्रसाद,भोला प्रसाद, रिंकू सोनी,गौरव सोनी,संजय, धनंजय, अजय समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।