: ईडी ने सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आप नेताओं का विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। वहीं दिल्ली पुलिस सीएम आवास के आसपास ड्रोन से कड़ी निगरानी कर रही है।
उधर दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा कि हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहे हैं। हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।
हाईकोर्ट ने ED से पूछ की आप केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं इसपर ED ने कहा कि हम तो सिर्फ पूछताछ करना चाहते थे लेकिन वो भागने लगे 9 समन भेजने पर भी जबाब न देकर गलत बयानवाजी करते रहे। तो शक गहरा हो गया। इसपर केजरीवाल से हाईकोर्ट ने पूछा तो केजरीवाल कोई जवाब नही दे सके।
मेडिकल कराने के बाद ED कार्यालय ले जाया जाएगा।
आप नेता जमनत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।