रविशंकर पाण्डेय
बभनी (सोनभद्र) विकास खण्ड बभनी के ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी में आज़ ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बभनी प्रतिनिधि डॉ व्यास चन्द विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी हेमन्त सिंह रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इसी माह सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक शकील अहमद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार द्वारा किया गया।
इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने विद्यालयों के 19 पैरामीटर बनाने पर प्रकाश डालते हुए, विभाग में सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं के बारे में बताया, DBT के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 की धनराशि भेजी गई है।
इस कार्यक्रम में विकास खण्ड बभनी के सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व समस्त विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। साथ ही ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सचिव के रूप में समस्त विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व ब्लॉक के समस्त अकादमीक रिसोर्स पर्सन का आपसी उन्नमुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। इस मौके एमआरपी जगरनाथ,नन्दलाल, हरिश्चन्द्र यादव संतोष कुमार यादव, पुष्पेन्द्र कुमार विमल ग्राम प्रधान डुमरहर राम प्रताप चक चपकी अनील कुमार,मोबीन अहमद,शाद नइयर, सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार, श्याम चरण,मसूद अहमद,ममता, अनुजा,रीता यादव, कुसुम यादव सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।