योग गुरु आचार्य संस्थापक धनवंतरी पतंजलि ओबरा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह विंध्याचल, जिलाधिकारी सोनभद्र और दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य स्वामी महेश योगी उपस्थित रहेंगे।
राजेश तिवारी /अजित सिंह ( संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र – स्थानीय नगर अन्तर्गत 30 नवंबर को एक भव्य योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में हजारों योगी भाग लेंगे।धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान में 30 नवंबर 2024 को योगासन प्रतियोगिता योग महोत्सव का आयोजन क्लब नम्बर 4 ओबरा सोनभद्र में किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्य में मुख्य रूप से समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी.सिंह विंध्याचल जिलाधिकारी सोनभद्र ,संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह, दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य स्वामी महेश योगी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम में विभिन्न प्रान्तों के योगा प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में सम्मिलित होंगे योग प्रतिभागी । उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान द्वारा फिट इंडिया योजना के तहत योग प्रतियोगिता योग महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 30 नवंबर 2024 को प्रात: 7:00 से क्लब नंबर चार ओबरा सोनभद्र में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जयराम सिंह ने जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी ओबरा संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह, योग गुरु आचार्य संस्थापक धनवंतरी पतंजलि ओबरा को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों महाविद्यालय के पांच-पांच छात्र – छात्राओं उक्त योगसना योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना आवश्यक है प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये जाने हेतु पंजीकरण का समय 7:00 बजे से 8:00 तक निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपने – अपने साथ आधार कार्ड एवं विद्यालय से निर्गत आईडी कार्ड की छाया प्रति साथ ले आना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर 7318493702 9451848184 ,94150 12909 पर संपर्क करने व सभी शिक्षण संस्थानो को कार्यक्रम में अपने विद्यालय में अध्यनरत पांच-पांच मतलब कुल मिलाकर 10 विद्यार्थियों को योगासन प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभा का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक के साथ निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।