[ad_1]
भिवानी में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने व्हाट्सएप पर मैसेज में लिंक भेज कर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से 4,200 रुपए, एटीएम कार्ड, पासबुक व एक मोबाइल बरामद किया है।
.
भिवानी जिला थाना साइबर क्राइम पुलिस की सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को सवाई माधोपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर राजस्थान निवासी ठंडी राम और मायाराम के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
जिले में लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर भिवानी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस तरह के मामलों को ट्रेस आउट करने के लिए शिकंजा कस दिया है। पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वालों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने आज ऐसे दो बड़े मामलों को ट्रेस आउट किया है।
[ad_2]
Source link