[ad_1]
बड़वानी जिले की पाटी तहसील में रबी फसल की बोवनी शुरू हो गई है। जिसके चलते गेहूं और चने के बीजों की खरीदारी शुरू कर दी गई है। जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर कृषि विभाग पाटी की ओर से किसानों को अनुदान प्राप्त बीज और प्रदर्शन किट का बांटा गया। शनिवार दोपहर
.
कृषि विभाग की ओर से बीज ग्राम योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर गेंहू का बीज दिया जा रहा है। इसके अलावा किसानों को मसूर की मिनी किट भी दी गई साथ ही न्यूट्री सीरियल्स योजना के तहत ज्वार प्रदर्शन, राखासु मिशन योजना में मक्का डीबीटी और चना प्रदर्शन का वितरण किया गया। कई किसानों को गेहूं और चने के बीज बांट दिए गए हैं। आगे मांग के अनुसार बांटा जाएगा।
’50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज दिया जा रहा’
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कैलाश टैगोर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध करवाने के लिए शासन की ओर से बीज ग्राम योजना चलाकर गेहूं के बीज को 50 प्रतिशत अनुदान पर बांटा जा रहा है। इसके अलावा अन्य योजनाओं के तहत प्रदर्शन किट भी बांटे गए। केंद्रों पर किसानों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। इससे किसानों को आगे भी अन्य योजनाओं में मिलने वाले अनुदान का फायदा मिल सकेगा।
किसानों को बीज लगाने और रखरखाव की तकनीकों से अवगत करवाया जा रहा है। कृषि विभाग कार्यालय में किसानों को गेहूं और चने का बीज देकर बोवनी की जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संतोष मालवीय, सुनील मुजाल्दा, संगीता बड़ोले, अजय परिहार मौजूद थे।
[ad_2]
Source link