[ad_1]
हरियाणा के हिसार जिले के हांसी की रहने वाली एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के साथ क्रेडिट कार्ड वह बैंक अकाउंट की वैरिफिकेशन का झांसा देकर 93,997 रुपए का साइबर फ्रॉड हो गया है। नर्सिंग ऑफिसर ने इसकी शिकायत तुरंत 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत शिकायत दर्ज करवा
.
वॉट्सऐप नंबर लेकर की कॉल
हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में अंजू ने बताया कि वह रूप नगर कॉलोनी हांसी की रहने वाली है और स्वास्थ्य विभाग में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात है। 15 नवंबर को मेरे फोन पर एक अज्ञात मोबाइल से कॉल आई और उन्होंने मेरा नाम और वॉट्सऐप नंबर पूछा तो मैने उनको बता दिया। उसके बाद मेरे मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई, उन्होंने कहा कि आपने क्रेडिट कार्ड बनवाया था, पैसे आपने पे नहीं किए हैं।
प्रतीकात्मक फोटो।
बैंक खाते से पे किए 49,997
आप अपना आधार कार्ड व अपने बैंक अकाउंट की वैरिफिकेशन करवा लो। जिसके लिए मैने उनके दिए गए वॉट्सऐप पर आधार कार्ड की कॉपी भेज दी। उसके बाद आरोपियों ने उसे वैरिफिकेशन के लिए पैसे मांगे। उन्होंने कहा कि वैरिफिकेशन कम्प्लीट होने के बाद यह पैसे आपके बैंक खाते में वापस ट्रांसफर कर देंगे। उसके बाद मैंने उनके द्वारा दी गई यूपीआई आईडी पर मेरे बैंक खाते से 49,997 रुपए पे कर दिए।
वैरिफिकेशन के बाद वापस आ जाएंगे पैसे
उन्होंने कहा कि आप अपने दूसरे बैकं की वैरिफिकेशन करवाने के लिए और पैसे डालो। उसके बाद मैने उनकी दी हुई यूपीआई आईडी पर मेरे बैंक खाते से 44 हजार रुपए पे कर दिए। फिर जब मैने उनसे पैसे वापस करने बारे में कहा उन्होंने कहा कि बैंक अकाउंट की वैरिफिकेशन होने के बाद आपके पैसे वापस आ जाएगें। फिर मुझे शक हुआ कि मेरे साथ 93,997 रुपए का साइबर फ्रॉड हो गया है।
उसके बाद मैने तुरंत 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस हांसी द्वारा महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link