[ad_1]
बहरोड़ से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने कहा-मेरे होते हुए बेटे का टिकट नहीं कटेगा क्योंकि मैं बैठा हूं। दरअसल विधायक बहरोड़ के मांढण में शनिवार को नवगठित नगर पालिका मंडल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने सुरेंद्र यादव अध्यक्ष का क
.
विधायक शनिवार दोपहर 2 बजे नगर पालिका चेयरमैन को पदभार ग्रहण कराने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट का जिक्र किया।
इस दौरान अगले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा-
निर्णय करने वाली तो पार्टी है। मोहन यादव (सीएम, मध्यप्रदेश) ने कोचिंग में संवाद करते हुए कहा था कि नेताओं की तरह हिम्मत होनी चाहिए। एक चुनाव हार गए तो अगले चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है। एक चुनाव जीत गए तो भी अगले चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है। अब आदमी जिसे राजनीति करनी है वह तो भाग दौड़ करेगा। फैसला जनता लेती है। मगर ये है कि मेरे होते हुए ये तो तय है कि टिकट नहीं कटेगा क्योंकि मैं बैठा हूं। अगर मुझे कुछ हो गया। मैं मर गया तो जो मरे है उसके बेटे को टिकट जरूर मिलती है। इसलिए विरोधियों की तो दाल गलेगी नहीं।
विधायक बोले-परिसीमन में कुछ जाएगा नहीं इस दौरान परिसीमन को लेकर जसवंत यादव ने कहा-‘मैं बता दूं कि कुछ लोग चर्चा करते होंगे कि आगे परिसीमन होना है और परिसीमन में भी हमे मिलेगा, जाएगा कुछ नहीं। ये जो हमारी 12 पंचायतें अलग-थलग पड़ी हैं। परिसीमन होगा तो दोनों पंचायत समितियों को एक कर देंगे। वह भी अपने अंदर ही आ जाएंगी। अपनी विधानभा में कोई छेड़छाड़ की गुंजाइश है नहीं क्योंकि मैं सक्षम हूं। मेरे कार्यकाल में होगा और मैं जुगाड़ू आदमी हूं।’
इस दौरान विधायक ने गांवों के विकास को लेकर कहा- मैं अलग हो सकता हूं। सरंपच अलग हो सकता है। सरपंच बलजीत का हो सकता है लेकिन उन गांवों में तो मैं जीता हूं। जनता तो मेरी है।
विधायक डॉ. जसंवत यादव ने नगर पालिका चेयरमैन का पदभार ग्रहण कराया।
आईटीआई और गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग साथ ही विधायक ने कहा-नगर पालिका बनने से न केवल मांढण कस्बे का विकास होगा, बल्कि आसपास के जो गांव शामिल हैं। उनका भी विकास होगा। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहित यादव ने कस्बे की तरफ से मांग रखते हुए कहा-मांढण में एक आईटीआई और कन्या कॉलेज खोली जाए। जिससे कि युवाओं को रोजगार के अवसर मिले और बालिकाओं को उच्च शिक्षा हांसिल करने में कोई दिक्कत नहीं आए। जिस पर विधायक ने कहा कि उनकी ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि आईटीआई और गर्ल्स कॉलेज खोला जाए।
[ad_2]
Source link