[ad_1]
नई दिल्ली: जस्टिन ट्रूडो ने भारत और कनाडा के रिश्तों की लंका लगा दी है. अपनी कुर्सी की चाहत में वह हर नीच हरकत करते जा रहे हैं. अब उनकी सरकार ने उस पुलिसवाले को क्लीन चिट दे दी है, जो हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले वाले वीडियो में दिखा था. जी हां, कनाडा में बीते दिनों हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों ने हमला किया. उस हमले में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था. वीडियो में उसे हमला करते देखा गया. मगर अब कनाडा पुलिस ने ब्रैम्पटन मंदिर हमले के वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को क्लीन चिट दे दी है. पुलिस का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी ने कुछ गलत नहीं किया और वह ‘अपनी ड्यूटी का सही तरीके से पालन कर रहा था’.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस अफसर को एक प्रदर्शनकारी पर कथित तौर पर घूंसे मारते हुए देखा जा सकता है. यह घटना ठीक उसी वक्त की है, जह मंदिर पर खालिस्तानियों ने हमला किया था. इस महीने की शुरुआत में खालिस्तान के समर्थन में बैनर लिए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर में भारतीय अधिकारियों के एक कार्यक्रम को बाधित कर दिया था. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर मंदिर के बाहर लोगों को पर हमला किया और उन्हें लाठियों से पीटा था. हमलावरों की भीड़ में उस पुलिसकर्मी को भी देखा गया. इस घटना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निंदा की थी.
हालांकि, अब कनाडाई पुलिस ने मंदिर के बाहर हाथापाई में शामिल उस पुलिस अधिकारी के बॉडीकैम फुटेज को शेयर किया है. पील पुलिस ने कहा कि हाथापाई की जांच में पाया गया कि अधिकारी ‘एक ऐसे व्यक्ति को निहत्था करने का प्रयास कर रहा था, जिसने अपना हथियार छोड़ने से इनकार कर दिया था और वह भिड़ गया था.’ पील पुलिस ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि तनाव बढ़ रहा था, और लोगों की सुरक्षा एक चिंता का विषय बन गई थी. वहां मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा के लिए उन सभी चीजों को जब्त करने का फैसला लिया गया, जिनका इस्तेमाल हथियार के रूप में किया जा सकता था.’
दो मिनट के वीडियो में पुलिस ने जांच के नतीजों के बारे में विस्तार से बताया और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के संदर्भ को समझाया. कांस्टेबल टायलर बेल-मोरेना ने कहा, ‘वीडियो में जो नहीं दिख रहा है वह यह है कि अधिकारी एक प्रदर्शनकारी की पहचान उस हथियार को जब्त करने के लिए कर रहा है, जो उसके पास है. प्रदर्शनकारी फिर भीड़ में पीछे हट जाता है और वह, दूसरों के साथ अधिकारी का शारीरिक रूप से विरोध करने लगता है. अधिकारी के बॉडी-वॉर्न कैमरे, जिसने बातचीत को रिकॉर्ड किया था, की समीक्षा की गई.”
कनाडा पुलिस की ओर से जारी वीडियो फुटेज में, पुलिस अधिकारी को एक ऐसे व्यक्ति के पास जाते हुए देखा जा सकता है, जिसके हाथ में एक लाठी है और वह उसे उसके हाथों से खींचने की कोशिश कर रहा है. अधिकारी तुरंत सफल नहीं होता है और एक छोटी सी झड़प होती है. प्रदर्शनकारी से समाना छीन लेने के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करना शुरू कर दिया और प्रदर्शनकारियों के दो समूहों को अलग कर दिया. हालांकि, पील क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि वीडियो ने हिंदू समुदाय में चिंता पैदा कर दी है. हम अधिकारी के आचरण के बारे में सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं और घटना की समीक्षा की है.
Tags: Canada, Canada News, World news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 12:50 IST
[ad_2]
Source link