[ad_1]
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवघर में कहा कि यह चुनाव सिर्फ एमएलए चुनने का नहीं है, बल्कि झारखंड की बेटी-माटी को बचाने का है। जनता इस सरकार से परेशान है और जिस तरीके से बांग्लादेशी घुसपैठियों ने यहां रोटी-बेटी, माटी सब पर कब्जा किया है।
.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना, उन्हें बसाना, आधार कार्ड बनवाना, राशन कार्ड देना, वोटर लिस्ट में नाम डलवाने का काम राज्य सरकार कर रही है। कई जगह धोखा देकर बेटियों से शादी की जा रही है। घुसपैठिए जमीन खरीद रहे हैं, चुनाव लड़ रहे हैं, संस्थानों पर कब्जा कर रहे हैं। संताल परगना नई क्रांति करेगा। इस सरकार के खिलाफ उलगुलान करेगा। क्योंकि घुसपैठ से सबसे अधिक आदिवासी ही त्रस्त हैं। इस खतरे को संथाल परगना की जनता अच्छी तरह से भांप चुकी है और लोग मन बना चुके हैं कि इस सरकार को हटाना है।
उन्होंने कहा- बेटी-माटी की सुरक्षा और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लोग सरकार के परिवर्तन की तैयारी कर रहे हैं। आज तक कहीं नहीं देखा कि एक नेता के घर से 350 करोड रुपए बरामद हो रहे हैं और बेशर्मी से जांच एजेंसी पर आरोप भी लगा देते हैं। जल-जीवन मिशन, मनरेगा, राशन समेत कई चीजों का पैसा राज्य सरकार का गई है। 450 रुपए में घुसपैठियों को गैस सिलेंडर देने की घोषणा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की है। तो इससे यह समझा जाए कि कांग्रेस घुसपैठ को संरक्षण दे रही है। रुबिका पहाड़िया, अंकित बेटी जैसी आदिवासी बहनों के साथ जो हुआ, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है।
[ad_2]
Source link