[ad_1]
हिसार में महिला की मौत हो गई है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने श्मशान घाट से महिला के शव को बाहर निकाला। शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। महिला के पिता ने कहा कि ससुराल पक्ष ने बेटी का जल्दबाजी में अंतिम संस्
.
मृतक महिला की पहचान सीमा के नाम से हुई है। बीते दिन चौधरीवास निवासी सुभाष ने आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि कहा कि बेटी को उसके मंगाली सूरतिया वासी अतुल, ससुर कृष्ण व सास सुमन ने दहेज के लिए हत्या करके फांसी लटकाया था।
20 नवंबर 2020 को हुई थी शादी
पुलिस को सुभाष ने बताया कि 20 नवंबर 2020 को बेटी सीमा की शादी अतुल से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही बेटी को उसका पति व ससुरालजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। उनका एक बेटा है।
सीमा अपने बेटे के साथ करीब डेढ़ साल से मायके में रही थी। हाल ही में पंचायती फैसला होने पर बेटी को एक सप्ताह पहले ही ससुराल लेकर गए थे। 13 नवंबर की सुबह सात बजे ससुरालजनों का मेरे पड़ोसी सुंदर के पास फोन आया था कि सुभाष को बता दो कि उनकी बेटी सीमा की तबीयत बहुत खराब है और आपको बुलाया है। सूचना मिलने पर अपने बेटे सोमवीर, चचेरे भाई अशोक व सुंदर मंगाली सूरतिया भेजा था।
जल्दबाजी में किया अंतिम संस्कार
वहां जाकर पता चला कि सीमा की मौत हो चुकी है। सोमवीर ने पहुंचते ही देखा कि भांजा रो रहा था। उसको संभाला और फिर देखा कि सीमा को फांसी के फंदे से उतारकर आंगन में लिटा रखा है। इतना ही नहीं जल्दबाजी में सीमा का अंतिम संस्कार कर दिया था।
[ad_2]
Source link