[ad_1]
जामताड़ा में कुष्ठ पीड़ितों के लिए अलग होगा पोलिंग बूथ
विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान इस बार पहली दफा जामताड़ा में कुष्ठ पीड़ितों के लिए अलग से ऑगजीलरी मतदान केंद्र कि व्यवस्था कि गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कुष्ठ रोगियों के लिए अलग से पोलिंग बूथ की स्थापना की गई है। यह बूथ जामताड़ा जिले के मि
.
इससे पहले कुष्ठ पीड़ित मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे, इस बार उनका वोटर आई डी कार्ड भी बनाया गया है। कुष्ठ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कुष्ठ आश्रम स्नेहपुर, हांसिपहाड़ी के निकट सामुदायिक भवन मै ही अलग से मतदान केंद्र स्थापित किये गए है।
20 नवंबर को करेंगे मतदान
20 नवंबर को मतदान के दिन इस केंद्र को सजाया संवारा जाएगा और कुष्ठ पीड़ितों के लिए जलपान आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। मिहिजाम नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए फूलों से उनका स्वागत किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने यहां 57 कुष्ठ रोगियों के लिए अलग से बूथ की स्थापना की है, ताकि उन्हें वोट डालने में किसी भी तरह की असुविधा न झेलनी पडे़। कुष्ठ रोगियों की नई सरकार बनाने में भागीदारी सुनिश्चित की जा सके, इसे ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग से पोलिंग बूथ स्थापित किया गया है। मिहिजाम में मौजूद 57 कुष्ठ रोगी भी चुनावी महासमर में आसानी से अपना वोट डाल सकेंगे। इनके लिए मतदान केंद्र 362 क बनाया गया है।
आंकड़ों में जामताड़ा विधानसभा
जिले के कुल 766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इनमें नाला के 336 मतदान केंद्र, जामताड़ा के 366 मतदान केंद्र एवं सारठ अंश के 64 मतदान केंद्र शामिल हैं। विधानसभा चुनाव में जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 22 हजार 873 पुरुष एवं 1 लाख 19 हजार 297 महिला सहित कुल 2 लाख 42 हजार 170 मतदाता तथा जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 61 हजार 57 पुरुष, 1 लाख 59 हजार 51 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर मतदाता सहित कुल 3 लाख 20 हजार 111 मतदाता, इस प्रकार दोनों विधानसभा के कुल 5 लाख 62 हजार 281 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
[ad_2]
Source link