[ad_1]
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य।
हरियाणा के भिवानी जिले में डेंगू मच्छर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला में डेंगू के तीन नए मरीज सामने आए है। एक किशोर की डेंगू से मौत भी हो चुकी है। जिला में कुल डेंगू मरीजों का आंकड़ा 86 हाे गया है। हालांकि इनमें से 76 मरीज रिकवर हो चुके है, जबक
.
कहां कितने मरीज
भिवानी में अब तक कुल 86 मरीज मिले है। इनमें शहरी क्षेत्र में 61, सीएचसी धनाना क्षेत्र से दो, तोशाम सीएचसी क्षेत्र से नौ, लोहारू सीएचसी में एक मरीज, कैरू सीएचसी से तीन, सीएचसी मानहेरू से तीन मरीज शामिल है। भिवानी के हालू मोहल्ला वाल्मीकि कॉलोनी में 13 साल के किशोर वीर की डेंगू से मौत के बाद जागी नगर परिषद ने यहां फॉगिंग करवाई है।
मलेरिया का भी केस मिला
जिला में इस साल में मलेरिया का भी एक मरीज सामने आया है, जो ठीक हो चुका है। अब तक कुल 60 मरीजों के सैंपल लैब में भेजे है। निजी अस्पताल के 20 और सरकारी अस्पताल के 40 सैंपल शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा और फीवर मास सर्वे टीम ने अब तक कुल 7606 घरों में रेपिड फीवर मास सर्वे किया। इसमें शहरी क्षेत्र के 900 और ग्रामीण क्षेत्र के 6706 घर शामिल है। इसके अलावा कुल 296 मरीजों की मलेरिया जांच के लिए ब्लड स्लाइड बनाई है।
इसमें शहरी क्षेत्र में 49 और ग्रामीण क्षेत्र में 246 स्लाइड बनी है। कुल नौ घरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला है। जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
प्रतीकात्मक फोटो।
सावधानी बरतनी जरूरी : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। अगर स्वास्थ्य में कोई दिक्कत लग रही है, तो चिकित्सक से जांच जरूरी करवाएं, ताकि समय से उपचार शुरू हो सकें।
[ad_2]
Source link