[ad_1]
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर खेत में पलट गया।
पलामू में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गई, जबकि तीन जख्मी हो गए हैं। इसमें दो बच्चे और एक महिला शामिल है। सभी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसा लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुन्दरी में ऑटो और ट्रैक्टर म
.
मृतक की पहचान मो. हुसैन (70) पांकी थानाक्षेत्र के बेरू गांव निवासी के रूप में की गई। इस घटना में उनका 14 वर्षीय पोता महफूज आलम जख्मी हुआ है। पोता को लेकर मो हुसैन अपनी बेटी के घर शादी समारोह में शामिल होने चैनपुर के शाहपुर जा रहे थे। इनके अलावे खाप सगौना गांव के दीपक दलोई की पत्नी कुसुम देवी (30) अपने छह साल के बेटे सूरज के साथ ऑटो में सवार थी।
महिला अपने मायके जा रही थी और इसी बीच यह हादसा हुआ।
दुर्घटना में मां बेटे गंभीर रूप से जख्मी है। महिला अपने मायके जा रही थी। ऑटो पांकी के तेतराई से मेदिनीनगर आ रहा था। इसी क्रम में कुंदरी के पास मेदिनीनगर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर सड़क के नीचे खेत में पलट गया। हादसे के बाद वृद्ध की डेड बॉडी ऑटो में फंस गई थी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाकर उसे बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों ने ही घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भेजा। सूचना मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा।
[ad_2]
Source link