[ad_1]
उमरिया जिले में पशुओं की काउंटिंग जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। उप संचालक ने काउंटिंग को लेकर सुपरवाइजर और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है। जिले में इस बार पशुओं की काउंटिंग ऐप की मदद से होगी। इसके लिए 53 कर्मचारी और 10 सुपरवाइजरों को प्रशिक्
.
कर्मचारी और गौसेवक करेंगे काउंटिंग
जिले में 10 सुपरवाइजर और 53 प्रगणक है। जिसमें पशु पालन विभाग के सहायक पशु चिकित्सा सेवा अधिकारी, सांख्यिकी विभाग, एमव्हीयू के पैरावेट प्रशिक्षित गौ सेवक को पशु गणना काम के लिए नियुक्त किया गया है। जिले के सभी गांवों और शहरी वार्डों के सभी घर-घर जाकर पशुधनों, गाय, भैंस, मुर्गी, बकरी, भेंड़ के साथ ही आवारा पशुओं का सर्वेक्षण किया जाएगा।
[ad_2]
Source link