[ad_1]
डॉ. अरविंद शर्मा
रोहतक स्थित एमडीयू के टैगोर ऑडिटोरियम में 15 नवंबर को राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम का प्रदेशभर की पैक्स संस्थानों में लाइव प्रसारण दिखाया जाएग
.
कार्यक्रम को लेकर तैयार की गई प्रदर्शनी
विभाग के सहायक रजिस्ट्रार अरविंद हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 20 नवंबर तक सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है, जो 71वां है, जिसके तहत यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। प्रदेशभर में करीब 780 पैक्स हैं।
उन्होंने बताया कि रोहतक में आयोजित होने वाला प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम विशेषकर किसानों के लिए ज्ञानवर्धक होगा। राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का थीम विकसित भारत के निर्माण में सहकारी समितियों की भूमिका है। प्रदेश स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह में शुगरफेड, डेयरी फेड, हैफेड, हरकोफेड, लेबर फेडरेशन, एचएससीएआरडी बैंक व सहकारी बैंकों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से इनसे संबंधित उत्पाद व सहकारिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
[ad_2]
Source link