[ad_1]
रायसेन में सिंधी समाज द्वारा गुरु नानक देवजी का 555वां प्रकाश पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। शहर के मुखर्जी नगर स्थित गुरुद्वारा से शुक्रवार सुबह बैंड बाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली। जो सागर मार्ग पाटनदेव हनुमान मंदिर पहुंची। मंदिर में दर्शन
.
प्रभात फेरी में गूंजा आयो लाल झूलेलाल प्रभात फेरी में समाज की महिलाएं बच्चे और पुरुष वर्ग के सभी लोग शामिल हुए। इस दौरान समाज के लोग आयो लाल झूलेलाल सतनाम वाहेगुरु जय झूलेलाल के जयकारे लगा रहे थे। महिलाओं ने धार्मिक भजनों पर जगह-जगह नृत्य भी किया, इसके बाद गुरुद्वारा में निशान साहब की सेवा की गई। शबद कीर्तन, गुरबाणी साहिबजी पाठ कीर्तन और सामूहिक अरदास लंगर किया गया।
नानक देव जी से की प्रार्थना सब सुखी रहे सिंधी समाज के अध्यक्ष मोहन दास लालवानी, केपी लालवानी, ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देश की सुख समृद्धि के लिए गुरू नानक देव जी से प्रार्थना की। दिन भर गुरुद्वारे में आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम में समाज के ये लोग रहे मौजूद सिंधी समाज के लक्ष्मण दास खूबचंदानी, निर्मल वासवानी, खयाल दास खूबचंदानी, हरीश बेलानी, नवीन खूबचंदानी, ललित लालवानी, मोहन लालवानी, भावेश खूबचंदानी, सनी खूबचंदानी दिव्या वासवानी, वैशाली बेलानी, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
तस्वीरों में देखें प्रभात-फेरी की तस्वीरें…
[ad_2]
Source link