[ad_1]
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग अब और भयंकर मोड़ पर पहुंचने वाली है. यूक्रेन-रूस जंग के बीच अब तक हथियारों-मिसाइलों से युद्ध हो रहा था. मगर अब चीजें बिगड़ी तो यह युद्ध न्यूक्लियर वॉर में बदल सकता है. जी हां, पुतिन से जेलेंस्की अब डरने वाले नहीं हैं. जी हां, यूक्रेन एक ऐसा काम करने जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया में खलबली मच सकती है. रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन कुछ ही महीनों में परमाणु बम बना सकता है. उनके पास अब न्यूक्लियर बम वाला प्लान है. यूक्रेन परमाणु बम बनाने से महज कूछ महीने की दूरी पर है. हालांकि, यूक्रेन ने अब तक इस दावे को कन्फर्म नहीं किया है.
द टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अगर अमेरिका यूक्रेन से अपनी सैन्य मदद वापस लेता है तो यूक्रेन कुछ महीनों में ही न्यूक्लियर बम बना लेगा और इससे रूस पर हमला कर सकता है. CACDS की मानें तो यूक्रेन एक ऐसा सामान्य बम बनाने जा रहा है, जो जापान के नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम जैसी तकनीक से विकसित होगी. अगर यूक्रेन इस परमाणु बम को बनाने में सफल हो जाता है और वह रूस पर हमला करता है तो यह दुनिया में थर्ड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत होगी.
नागासाकी जैसा होगा बम
रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन को रूस से लोहा लेने के लिए नागासाकी जैसा बम बनाने में बस कुछ महीने लगेंगे. अगर अमेरिका ने सैन्य मदद रोक दी तो यूक्रेन 1945 में नागासाकी पर गिराए गए बम जैसा एक हथियार तेजी से विकसित कर सकता है. यह बात खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कही है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पिछले महीने कहा था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से कहा था कि यूक्रेन को अपनी सुरक्षा की गारंटी के लिए परमाणु हथियारों की आवश्यकता होगी.
कैसे बनाएगा यूक्रेन?
यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के लिए तैयार एक ब्रीफिंग पेपर के अनुसार, अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सैन्य सहायता वापस ले लेते हैं तो यूक्रेन कुछ ही महीनों में एक साधारण परमाणु बम विकसित कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन 1945 में नागासाकी पर गिराए गए ‘फैट मैन’ बम के समान तकनीक वाले प्लूटोनियम से एक उपकरण जल्दी से बना सकता है. 1994 के समझौते के तहत यूक्रेन ने अमेरिका, ब्रिटेन और रूस से सुरक्षा गारंटी प्राप्त करने के बदले में स्वेच्छा से अपने परमाणु शस्त्रागार को छोड़ दिया था.
Tags: Russia ukraine war, Ukraine News, Ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 09:43 IST
[ad_2]
Source link