[ad_1]
बाड़ी के कंचनपुर थाना क्षेत्र के रानपुर गांव के पास स्थित गैर मुमकिन सरकारी भूमि को प्रशासन ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर अतिक्रमण मुक्त कराया है।
.
उक्त भूमि पर तीन पक्षो का विवाद बना हुआ था। जिसके चलते पीड़ित परिवार अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में लगातार शिकायत किए जाने के बाद धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बेटी के निर्देश पर बाड़ी तहसीलदार उत्तम चंद बंसल ने कंचनपुर उप तहसीलदार और पुलिस के सहयोग से उक्त भूमि पर कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग की टीम के साथ तीनों पक्षों के बीच समझाइश के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया है। ऐसे मेला पीड़ित परिवार को अपने घर तक जाने का अब रास्ता मिल गया है।
बाड़ी तहसीलदार उत्तमचंद बंसल ने बताया-पीड़ित जंडेल सिंह पुत्र श्रीचंद गुर्जर निवासी रानपुर ने पूर्व में उपखंड प्रशासन से शिकायत की थी। जिसमें बताया कि कंचनपुर उप तहसील क्षेत्र में रानपुर गांव के पास गैर मुमकिन सिवायचक भूमि है। जिसका रास्ता उनके घर तक जाता है। उक्त भूमि आरजी खसरा नंबर 6822/535 पर दर्ज है। जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। उक्त शिकायत न केवल उपखंड कार्यालय बल्कि जिला कलेक्टर कार्यालय में भी की गई। ऐसे में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने निर्देश दिए की लंबित पड़े उक्त मामले में कार्रवाई की जाए। इस पर तहसीलदार बंसल ने उक्त मामले में कंचनपुर उप तहसीलदार बलबीर राणा को निर्देश दिए कि वे राजस्व विभाग की टीम बनाकर मामले की जांच करें और उचित कार्रवाई की जाए।
उप तहसीलदार बलबीर राणा की नेतृत्व में राजस्व विभाग के भू अभिलेख निरीक्षक हितेंद्र व्यास,हरविंदर सिंह,हल्का पटवारी महावीर सिंह,मानवेंद्र सिंह,नरेश मीणा,लोकेंद्र सिंह के साथ कंचनपुर एसएचओ शैतान सिंह और पुलिस के जाप्ते ने मौके पर पहुंच पहले भूमि की पैमाइश की। इसके बाद उक्त भूमि पर तीन पक्षो का कब्जा होने के चलते कुछ ग्रामीण लोगों और जनप्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया।अलीगढ़ ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ओमवीर गुर्जर ने उक्त मामले में सहयोग करते हुए तीनों पक्षों के बीच वार्ता की।
कई घंटे की मशक्कत के बाद वार्ता हुई सफल कई घंटे तक तीनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद समझाइश की गई और बिना किसी घटना और विरोध प्रदर्शन के उक्त भूमि जो करीब 0.0186 हेक्टेयर है। उसे अतिक्रमण मुक्त कराया है। पीड़ित जंडेल सिंह पुत्र श्रीचंद्र गुर्जर के घर तक 20 फुट का आम रास्ता दिया गया है।
[ad_2]
Source link