[ad_1]
फतेहाबाद में मीटिंग में मौजूद नगर पार्षद।
हरियाणा के फतेहाबाद में नगर परिषद की मीटिंग 10 महीने बाद गुरुवार को हुई। मीटिंग शुरू होते ही अधिकारियों ने सरकार के आदेशों का हवाला देते हुए पार्षद प्रतिनिधियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और हर बार मीटिंग में हंगामे से होने वाली फजीहत से बचने के लिए
.
मीटिंग हॉल में पार्षद अधिकारियों की शिकायत करते नजर आए, जिस कारण रुक-रुक कर हंगामा होता रहा। बाहर आने के बाद पार्षद प्रतिनिधि मीटिंग रूम के साथ बने कमरे में एलईडी स्क्रीन पर मीटिंग की कार्रवाई देखते रहे।
नगर परिषद की मीटिंग को देखते हुए पार्षद प्रतिनिधि।
बता दें कि नगर परिषद की मीटिंग काफी महीनों बाद हो रही है। पहले हुई मीटिंग में हमेशा हंगामे होते रहे हैं। कभी किसी मीटिंग में पार्षदों की अधिकारियों से तू-तड़ाक रही तो कभी प्रधान, उपप्रधान के बीच गहमागहमी नजर आई। आज की मीटिंग में कोई एजेंडा नहीं रखा जाना है। इसके बावजूद मीडिया को मीटिंग से दूर रखा गया।
[ad_2]
Source link