[ad_1]
जिला मुख्यालय स्थित एक मैरिज हॉल में बाबा खाटू श्याम और करणपुर वाली गुमानो मां देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी तो, श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे। साथ ही करण पुर वाली देवी मां का छप्पन भोग औ
.
खाटू श्याम भक्त मंडल के दीपक शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति करणपुर वाली देवी माता के छप्पन भोग की प्रसादी तथा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया। सबसे पहले करणपुर स्थित गुमानो मां के छप्पन भोग प्रसाद लगाकर करौली लाया गया। करौली के निजी मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में खाटू श्याम का दरबार सजा। जहां श्रद्धालुओं को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों पर मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे श्रद्धालु।
स्थानीय भजन और जागरण गायक कलाकारों द्वारा बाबा खाटू श्याम तथा देवी मां के भक्ति गीत प्रस्तुत किए। देर रात शुरू हुआ भक्ति गीत का दौर सुबह तक जारी रहा। जागरण में पुरुष और महिला गायक कलाकारों ने सरस्वती तथा गणेश आराधना के साथ भक्ति गीत शुरू किए। भक्ति गीत सुनकर श्रद्धालु भाव हो गए और नाचने लगे।
[ad_2]
Source link