[ad_1]
सिपाही राकेश के हाथ में चोट आई है।
हिसार में मलापुर गांव में देर रात CIA 1 की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के सिर पर और सिपाही राकेश के हाथ पर चोट आई है। दोनों को हिसार के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। CIA1 की टीम सूचना म
.
जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। वे लांधड़ी टोल हुई लूट के संदिग्ध भी हो सकते हैं। CIA 1 के 7 स्टाफ के सदस्य सरकारी और प्राइवेट गाड़ी से मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद आरोपी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए अपनी कार लेकर मलापुर गांव पहुंच गए। वहां CIA 1 पीछा करते हुई गई तो बदमाशों ने हमला कर दिया।
घायल CIA1 सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि न्योली गांव के पास एक गाड़ी खड़ी है। गाड़ी में मौजूद युवक 13 नवंबर को हुई लाधड़ी टोल पर हुई लूट की वारदात करने में संभावित हो सकते हैं। उनके पास हथियार है। कोई वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के आधार पर रेकी के लिए एक प्राइवेट कार और सरकारी असले के साथ सरकारी गाड़ी लेकर न्योली खुर्द रोड़ मौके पर पहुंचे।
सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के सिर पर चोट आई है।
पहले गाड़ी में टक्कर मारी फिर भागे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि संदिग्ध कार 3-4 युवक सवार थे। उस कार को दोनों तरफ से घेर लिया। इस दौरान आरोपी अपनी गाड़ी से सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए मौके से गाड़ी को कच्चे रास्ते भगाकर ले गए। इसके बाद आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया। पीछा करते हुए आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मलापुर गांव के एक घर में घुस गए।
उनका पीछा करते हुए प्राइवेट गाड़ी से वह अपने साथियों के साथ ईन्द्र उर्फ दाउद के घर के आगे पहुंचे तो आरोपियों ने एकदम अपनी गाड़ी को अपने घर में घुसकर रोक दी। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपना आई कार्ड निकाल कर CIA का परिचय दिया। तो एक लड़के ने आई कार्ड छीनकर तोड़ दिया।
15 लोगों ने हथियारों के साथ आए इस दौरान शोर मचा दिया और करीब 15 लोग वहां आए। जिनके हाथ में तेजधार हथियार व लाठी डंडे थे। इस व्यक्ति उसे पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए उसका साथी सिपाही राकेश उस पर जान से मारने की नीयत से वार किया। जिसके बाद अपने बचाव के लिए वहां से भाग गए और किसी अनजान व्यक्ति के फोन लेकर कंट्रोल रूम को फोन किया।
घायल निजी अस्पताल में भर्ती सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमले में उनके इंचार्ज करण सिंह को भी चोट आई है। हमला करने वालों में मल्लापुर निवासी इंद्र उर्फ दाऊद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है। इंद्र कुछ ही दिन पहले किसी मामले में पैरोल पर बाहर आया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर अग्रोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link