[ad_1]
सिवानी मंडी में लगी मूंग की ढ़ेरी और कट्टे भरने में लगे मजदूर।
हरियाणा के भिवानी में सिवानी की अनाजमंडी में बुधवार देर रात सरकारी कट्टों में मूंग भरने का मामला सामने आया है। अभी तक मंडी में मूंग की जो आवक हुई है, वो सरकारी एजेंसी के पैमाने पर खरा नहीं उतरा है। मामला सामने आने पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने मामले की
.
जानकारी के अनुसार सिवानी में हरियाणा सरकार के निर्देशों पर मूंग की सरकारी खरीद शुरू तो की गई, लेकिन संबंधित अधिकारी आम किसानों द्वारा लाई गई मूंग की फसल में तरह-तरह की कमियां बता कर उनकी ढेरियों को रिजेक्ट कर रहे हैं। इसके चलते किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं।
सिवानी मंडी में मूंग से भरे सरकारी प्रिंट वाले कट्टे।
इसी दौरान बुधवार देर शाम को प्रशासन को सूचना मिली कि सिवानी की अनाजमंडी की दुकान नम्बर 64 व एक अन्य दुकान के सामने स्थित फड़ पर कुछ मजदूर मूंग की फसल को बिना झार लगाए ही हरियाणा सरकार के प्रिंट हुए कट्टों में भर रहे हैं। मामला सिवानी के एसडीएम वीरेंद्र सिंह के पास पहुंचा।
एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए संबंधित खरीद एजेंसी की ओर से सरजीत सिंह, अपने कार्यालय की ओर कानूनगो जय प्रकाश तथा मार्केट कमेटी के कार्यालय की ओर से संजीव कुमार व मंडी सुपरवाइज़र कुलदीप सिंह को मामले की जांच के लिए भेजा।सरकारी कट्टों में मूंग की फसल भरे जाने और कट्टों की सिलाई किए जाने को लेकर मौके पर काम कर रहे मजदूर अशोक ने पत्रकारों को बताया कि ये सरकारी खरीद के लिए जाना है और हिसार भेजा जाएगा।
मंडी में सरकारी प्रिंट के कट्टों में मूंग डाल रहे मजदूर।
मार्केट कमेटी कार्यालय के संजीव कुमार ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर वे मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने मौके पर पड़े कट्टों की गिनती कर ली है और वह करीब 961 हैं। कट्टे सरकारी होने या नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग ने बताया कि उन्होंने किसी को सरकारी कट्टे नहीं दिए हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत कर दी जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वे पूरे मामले में नजर रखे हैं। गहनता से जांच की जा रही है। आज रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link