[ad_1]
कुरुक्षेत्र में पुलिस ने चोरी के मामले में दाे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चोरी किए हुए 22 हजार रुपए पुलिस को बरामद करवा दिए हैं। फिलहाल पुलिस चैन बरामद करने के प्रयास कर रही है। आरोपियों की पहचान लाखन व सलीन के तौर पर हुई, जो अम्बाला के रहने वाले हैं।
बिशनगढ निवासी एक महिला ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 नवंबर को उसके घर पर दो बाबा आए और घर से 22 हजार रुपए नकद व सोने की चैन चोरी कर के ले गए।
बाबा बनकर आए थे आरोपी
महिला का आरोप है कि उन बाबाओं ने उसके सिर पर हाथ रख मंत्र फूंक कर कुछ दिया और कहा कि जैसे वो कहते हैं वैसा करती रह। महिला का आरोप है कि उसे नहीं पता था कि उसके साथ क्या हो रहा है और जैसा वे कहते रहे, वो वैसा ही करती रही।
22 हजार रुपए व सोने की चैन चोरी
कुछ देर बाद जब उसने देखा तो दोनों बाबा गायब थे और घर से 22 हजार रुपए व सोने की चैन गायब थे। महिला का कहना है कि उसने बाबाओं को काफी जगह तलाश किया, लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
[ad_2]
Source link