[ad_1]
जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम को लेकर बैठक लेते कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव।
भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयन्ति 15 नवम्बर को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के रूप मनाई जाएगी। नवादि युगधारा प्रणेता समागम नामक कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन बांसवाड़ा में खेल मैदान में होगा इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे।
.
कार्यक्रम में जनजाति समाज में विशिष्ठ उपलब्धियों वाले व्यक्तियों को प्रणेता के रूप में पहचान दिलाने उन्नत किसान, महिला उद्यमी, शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, उद्योग व कृषि आदि क्षेत्रों में नवाचार कर रहे 30 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनजाति मांडणा चित्रकारी, जनजाति डिजाईन स्टूडियों, टी.आर.आई. उदयपुर,ट्राईफेड, एम्स जोधपुर, स्वच्छ परियोजना, वन विभाग, यूनीसेफ, हुनर ट्राईब एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान आदि के स्टॉल प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह को बैंक लोन वितरित किया जाना एवं वनधन विकास केन्द्रों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सरकार और समाज के समग्र दृष्टिकोण के माध्यम से वंचित अंतिम छोर तक पहुंचने का एक विशाल प्रयास है।
जनजातीय गौरवदिवस 15 नवम्बर 2024 से शुरू होकर 26 नवम्बर 2024 तक पूरे देश में संविधान दिवस के साथ मनाया जाएगा। जिसमें आदिवासी कला, संस्कृति, विरासत और इतिहास को उजागर करने के प्रयास शामिल होंगे। साथ ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदाय द्वारा निभाई गयी भूमिका को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम और उनके सामाजिक आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के प्रयास भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई (बिहार) में एक समारोह को सम्बोधित करेंगे। जनजाति विभाग द्वारा जिले का प्रसिद्ध गैर नृत्य परम्परागत वेशभुषा में प्रस्तुत किया जायेगा एवं विभाग द्वारा संचालित समस्त आवसीय विद्यालयों एवं छात्रावासों विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी व्यवस्था जिला प्रशासन की देखरेख में सभी विभागो द्वारा की जाएंगी।
[ad_2]
Source link