[ad_1]
नूंह के तावडू खंड के गांव धुलावट से सीआइए टीम ने 66 ग्राम नशीले पदार्थ स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा है। जिसकी पहचान अफजल निवासी धुलावट थाना सदर तावडू, नूंह के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
.
वहीं बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। तावडू सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक गस्त के दौरान तावडू सोहना मार्ग के केएमपी पुल के समीप मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि अफजल निवासी धुलावट नशीला पदार्थ स्मैक सप्लाई करने का काम करता है, जो स्मैक बेचने के लिए मोटरसाइकिल पर रेलवे पुल धुलावट से होता हुआ सोहना की तरफ जायेगा।
सुचना के मुताबिक पुलिस ने धुलावट रेलवे पुल पर नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद ही एक मोटरसाईकल सवार युवक आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस टीम देख मोटरसाइकिल मोड भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस जवानों ने उसे काबू कर लिया। जिसने पूछताछ में अपना नाम अफजल बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर एक पॉलीथिन मिली। जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि स्मैक के रूप में हुई। बरामद स्मैक का कुल वजन 66.45 ग्राम था। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग सात लाख रुपए है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link