[ad_1]
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन यानी पप्पू यादव को फोन पर पिस्टल के फोटो-वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने फोटो-वीडियो का स्क्रीनशॉट भास्कर से शेयर करते हुए कहा कि, नेपाल-मलेशिया सहित 40 जगहों से मुझे धमकी मिली है। ये मेंटल ट
.
झारखंड के चक्रधरपुर में रविवार को इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था।
सवाल: झारखंड में कैसा चल रहा चुनाव। क्या उम्मीद है?
जवाब: झारखंड को बनाने में सबसे बड़ी भूमिका गुरुजी शिबू सोरेन की रही है। जेएमएम के आदिवासी और गैर आदिवासी नेताओं ने शहादत दी है। झारखंड के निर्माण में जेएमएम ने खून-पसीना बहाया, लेकिन झारखंड को बीजेपी के लोगों ने लूटा है।
20 साल यहां बीजेपी के लोगों ने काम किया। अटल जी के रहते एचईसी बंद हो गई। तब से लेकर नरेंद्र मोदी तक राज्य की 53 फीसदी फैक्ट्रियां बंद हो गई। 80 फीसदी माइंस बंद हो गए।
बाबूलाल मरांडी को मैं अच्छा लीडर मानता हूं, लेकिन उन्हें भी इन लोगों ने चोर बनाकर भगा दिया। बीजेपी ने बाबूलाल को चोर बनाया, अर्जुन मुंडा को बेइज्जत किया। मधु कोड़ा को पहले चोर बनाया, फिर अपने साथ ले लिया।
रघुवर दास को इन्होंने गर्वनर बना दिया। ये हेमंत सोरेन और आदिवासी की राजनीति खत्म करना चाहते थे।
आप इनकी नजर देखिए, इनकी गिद्ध दृष्टि है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आते ही अडानी को जमीन का पट्टा दे दिया। आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। यहां भी वही हाल है। यहां तीन सौ से अधिक गुजराती आ गए हैं।
हालात यह है कि एक तरफ 20 साल तो दूसरी तरफ कोई काम नहीं। जहां तक रही बात उम्मीद की तो यह जनता तय करती है। जनता के लिए जो अच्छा काम करे। आप बीजेपी की स्थिति समझिए इनको चुनाव जितने के लिए इनकम टैक्स और ईडी का सहारा लेना पड़ रहा है। ईडी और आईटी के दफ्तर को बीजेपी का दफ्तर बना दिया जाए, चुनाव आयोग कुछ न बोले।
ऐसे में आदिवासी समाज के लोगों ने यह समझ लिया कि हेमंत सोरेन हमारे स्वभाविक लीडर हैं। घर के बेटा है। कल्पना जैसी एक बेटी उनको लीडर के रूप में मिली। हर जात के लोगों का कहना है कि हेमंत से अच्छा कोई नहीं। यहां की जनता हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। बीजेपी को भ्रष्टाचारी समझती है।
सवाल: झारखंड में आप इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं। खुद निर्दलीय है। कांग्रेस से नजदीकी है। शामिल क्यों नहीं हो जाते?
जवाब: मेरी आईडियोलॉजी बचपन से कांग्रेस के साथ है। मुझे लगता है कि शिबू सोरेन से मेरा रिश्ता पिता और बेटे का है। मेरे मन में हेमंत सोरेन को लेकर बात क्लियर है। मैं साथ हूं। कांग्रेस ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं निभा रहा हूं। मैं और हेमंत सगे भाई हैं। आप इसे समझ लीजिए।
हेमंत सोरेन की सही चीजों को पप्पू यादव मरते दम तक साथ देगा। कांग्रेस के साथ हूं, उसका एसोशिएट मेंबर हूं। कांग्रेस नेतृत्व ने जो आदेश दिया है, उसे मैं कर रहा हूं।
सवाल: सलमान खान की धमकी मामले में आपने जो बयान दिया, उसको लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट करार दिया गया। इस पर आपका क्या कहना हैं?
जवाब: ये सब बेकार की बात है। कोरोना में हम मर रहे थे, यह कौन सी पब्लिसिटी थी। मेरे मुंह में मास्क नहीं था। पटना बाढ़ में मेरा ब्लड सड़ गया था। कोई मरने के लिए इस तरह की बात करता है। हम तो ऐसे ही सेवा करते हैं। जो लोग पब्लिसिटी की बात करते हैं, उनसे कहिए न की वो भी पड़ोसी की मदद करे।
जस्टिस जाना ही जाता है पप्पू यादव से। और मदद जाना ही जाता है पप्पू यादव से। मैं इंसान को भगवान मानता हूं। मैं दिल से कहता हूं, मुझे किसी जात-पात का पता नहीं। मैं जात-पात नहीं कर सकता।
जहां से सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, वहां से पप्पू यादव का रास्ता शुरू होता है। मैं एक उम्मीद हूं हर गरीब और हर इंसान के लिए। ये स्टंट क्या था। मैं तो हर चीजों पर ट्वीट करता हूं। वहां मर्डर हुआ मैंने एक ट्विट किया। मुझे क्या पता कि पतरातू में अमन साहू कौन है। मुझे क्या पता कि अमन सिंह कौन है मलेशिया में। मैं क्यों जानूंगा।
पप्पू यादव ने चैट का स्क्रीन शर्ट शेयर किया है और कहा है कि पिस्टल की तस्वीर भेज कर धमकी दी जा रही है।
सवाल: लॉरेंस गैंग से धमकी मिल रही है, आपको क्या लगता है कि उसके पीछे वही है या कोई और ताकत?
जवाब: मुझे नहीं पता। वो समझे। 40 जगह से धमकी मिली है। नेपाल से आया, मलेशिया से आया। मैं क्यों बोलूंगा किसी के बारे में कि वो है या नहीं है। अमन साहू तो हो नहीं सकता।
सवाल: आपको नहीं पता लॉरेंस बिश्नोई कौन है?
जवाब: मैं सच कह रहा हूं, इससे पहले इसके बारे में मुझे नहीं पता था। बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, बिहार का था। मैंने ट्वीट कर दिया। जो मैं बार-बार करता हूं। अरोड़ा को कोई क्यों मारना चाह रहा था, वो कौन सा बाबा सिद्दीकी थे। करनी सेना के अध्यक्ष को क्यों मारा, कोई क्षत्रिय नेता नहीं बोला। पप्पू यादव ने ही क्यों बोला। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, मैंने सबसे पहले कहा।
क्यों किसी की औकात नहीं। डबल इंजन की सरकार थी। सुशांत को न्याय क्यों नहीं मिला। हम तो सुशांत पर भी बोले। मेरा किसी अपराधी या गैंग से लेना देना नहीं है। लेकिन, सच्चाई का आइना दिखाऊंगा सरकार को। ये मेरा दायित्व है।
सवाल: BJP के नेता कहते हैं कि किस तरह के बाहुबली हैं कि एक धमकी पर डर गए?
जवाब: मुझे तो समझ नहीं आता कि मैं बाहुबली हूं और मैं डर भी गया। आप बहादुर हैं न, आपके प्रधानमंत्री बहादुर हैं न। तो दाऊद इब्राहिम को ले आइए। यहां से जो-जो भागा है, सबको ले आइए। पाकिस्तान पर बम गिरा दीजिए। आप तो परमाणु बम गिरा ही रहे थे। आप बहादुर हैं तो गरीबी दूर कर दीजिए। हमको बहादुर नहीं बनना है। हम बहुत डरपोक हैं।
लेकिन जब-जब कोई जुल्म, कोई झूठ सच को खत्म करना चाहेगा। कोई भी ताकत संविधान, लोकतंत्र, भारत से ऊपर होगा पप्पू यादव सरकार को जगाएगा। रही बात डरने की तो हम डरते तो मुंबई नहीं जाते। झारखंड में मोटरसाइकिल से जंगल-जंगल नहीं घूमते। पप्पू यादव न भगवान से डरता है न आदमी से।
सवाल: आप पीएम की औकात की बात करते हैं, धमकी के बाद होम मिनिस्टर से सुरक्षा भी मांगते हैं?
जवाब: मुझे थ्रेट तो पहले भी मिली। मैं सात बार से एमपी हूं। पांच बार इंडिपेंडेंट और दो बार पार्टी के सिंबल पर जीता हूं। अगर कोई घटना घटती है तो होम मिनिस्टर हमारे गार्जियन हैं तो कहने किससे जाएं। संवैधानिक बात किसको बोलें। इसमें क्या बात है।
आप सबको सुरक्षा दिए हुए हैं। कंगना-अंगना, सुदीप चौधरी इसको-उसको दिए हुए हैं। पप्पू यादव को देना है तो दीजिए। आज तक तो दिए नहीं।
सवाल: पत्नी ने बयान दिया कि वो दो तीन सालों से अलग रह रही हैं? परिवार में सब ठीक है?
जवाब: ये परिवार की चीजें हैं। बेटा, बेटी, पत्नी ….हम लोग परिवार हैं। और हम लोग से अच्छा परिवार कोई नहीं है।
———————————————————
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से जुड़ी अन्य खबरें…
ये भी पढ़ें…
पप्पू यादव बोले- मोदी की मेरे आगे औकात नहीं:PM के PA को कोरोना में मैंने दवा दी, बांट चुका हूं 9 हजार बीघा जमीन
झारखंड के चक्रधरपुर में रविवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा- हमारे पास केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा है। 9 हजार बीघा जमीन हमने गरीबों में बांट दिया है। इतना जमीन मोदी के ‘बाबू’ को नहीं था। पप्पू यादव ने दावा किया कि कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के पीए को दवा नहीं मिल रही थी तो मैंने दवा पहुंचाई थी। मेरे सामने मोदी की क्या औकात है? पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link