[ad_1]
हरियाणा के पानीपत शहर के रहने वाले एक वेस्ट कपड़ा कारोबारी से साइबर ठगी हो गई। ठगों ने उससे TRAI व लखनऊ पुलिस का बड़ा अधिकारी बनकर कॉल की। उसके आधार कार्ड से फर्जी सिम जारी होने और गलत गतिविधियों में शामिल होने की बात कही।
.
सब ठीक करने के नाम पर उससे 1 लाख 46 हजार रुपए की ठगी कर ली। तब कारोबारी को खुद के साथ साइबर ठगी होने का पता लगा। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ठगों ने कहा- फर्जी सिम गलत गतिविधियों में हो रहे प्रयोग
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि वह सेक्टर 13-17 स्थित बांके बिहार ऐनक्लेव का रहने वाला है। उसका वेस्ट कपड़े का काम है। 14 जून को उसके फोन पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह TRAI से बोल रहा है। आपके आधार कार्ड पर फर्जी सिम जारी हो रखे है, जिनका प्रयोग गलत गतिविधियों में किया जा रहा है।
इसलिए हम आपका मोबाइल नंबर व आधार कार्ड को बंद कर रहे हैं। जब उनसे इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह इस कॉल को लखनऊ पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर रहा है। वहां से आपके पास कॉल आएगी। उनको आप सारी डिटेल बता देना। इसके बाद उसके वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई।
जिसने खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताया और उसके आधार कार्ड को गलत गतिविधियों में प्रयोग होने के बारे में बताया। इसके बाद ठग ने सब ठी करने के नाम पर कई बैंक खातों में क्रमशः 29981, 19981, 47981 व 48222 रुपए की चार ट्रांजैक्शन करवाई।
जब उसके पास और रुपए नहीं रहे, तो उन्होंने कॉल काट दी। इसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता लगा। ठगों ने उससे कुल 1 लाख 46 हजार 165 रुपए की ठगी की।
[ad_2]
Source link