[ad_1]
7 नवंबर की शाम डबरा में जसवंत सिंह गिल की हत्या कर दी गई थी। शनिवार को दोनों शूटर पंजाब में गिरफ्तार हुए।
ग्वालियर में गुरुवार रात जसवंत सरदार की गोलियों से भूनकर हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। ग्वालियर पुलिस के इनपुट के बाद पंजाब पुलिस ने दोनों शूटर को पकड़ लिया है। फिलहाल आरोपियों की कस्टडी ग्वालियर पुलिस को नहीं मिल पाई है। यह हत्याकांड आठ साल पह
.
कनाडा में बैठे सुखविंदर सिंह के भाई सतपाल सिंह सरदार ने 2.5 लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या करवाई है। सतपाल की ससुराल पंजाब में है। वहां से उसने शूटर्स का इंतजाम किया। ग्वालियर में रेकी और डील के लिए उसने रई मस्तूरा गांव निवासी रिश्तेदार जीते उर्फ जीता सरदार का सहारा लिया।
कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए जसवंत के पैरोल पर आने से पहले ही 1 लाख रुपए जीते के अकाउंट में भेजे गए थे। डेढ़ लाख रुपए हत्या के फौरन बाद भेजे गए। फिलहाल जीते सरदार पुलिस के हाथ नहीं आया है। सुपारी का पैसा उसके ही अकाउंट में आया था।
7 नवंबर की शाम 7 बजे डबरा की गोपाल बाग सिटी में जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था, तभी उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद भागने के लिए भी कनाडा से हायर हुई थी टैक्सी पुलिस ने जब शूटर्स के पकड़े जाने के बाद छानबीन को आगे बढ़ाया, तो पता लगा कि हत्या वाले दिन सुबह दोनों शूटर्स नवजोत सिंह और अमलप्रीत सिंह ग्वालियर पहुंचे थे। दोनों पंजाब के बरनाला के रहने वाले हैं। शूटर्स ने डबरा से पहले टेकनपुर में एक होटल में रूम किराए पर लिया था। यहां जीते ने उनको 1 लाख रुपए देकर एक बाइक का इंतजाम किया था।
शाम को हत्या करने के बाद बदमाश ग्वालियर से सड़क मार्ग से सीधे मोहाली पंजाब पहुंचे थे। उनके भागने के लिए लग्जरी टैक्सी हायर की गई थी। यह टैक्सी कनाडा से सतपाल सिंह ने हायर की थी। इसमें सवार होकर दोनों शूटर्स मोहाली पहुंचे। पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले टोल से टैक्सी की पूरी डिटेल खंगाली तो पता लगा कि यह टैक्सी किसने बुक की थी।
ग्वालियर पुलिस को होटल से मिली सबसे बड़ी लीड इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में ग्वालियर पुलिस को सबसे बड़ी लीड ग्वालियर-डबरा के बीच टेकनपुर में एक रिसोर्ट होटल से मिली। बदमाशों ने यहां 7 नवंबर की सुबह आकर रूम बुक किया था। इसके बाद वे वापस ही नहीं लौटे। शाम को जसवंत सिंह उर्फ सोनी सरदार की हत्या करने के बाद वे बाइक से बाइपास तक पहुंचे और यहां उनको टैक्सी तैयार मिली।
टैक्सी से वे मोहाली के लिए रवाना हो गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से साफ हो गया था कि शूटर्स बाहर के हैं, इसलिए पुलिस ने आसपास के सारे होटल खंगाले थे। टेकनपुर के होटल में जाकर पता लगा कि एक रूम बुक किया था। दो सरदार थे और इसके बाद वे वापस नहीं लौटे।
पुलिस ने रूम की तलाशी ली तो शूटर्स के बैग और काफी सामान यहां मिला था। होटल से मिले फुटेज और डबरा स्पॉट के फुटेज बिल्कुल सेम थे। होटल से मिले सामान से पहचान होने के बाद ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने पंजाब पुलिस को पूरी डिटेल शेयर की। इसके बाद वहां शनिवार शाम को शूटर्स पकड़े गए।
जसवंत के परिजन से पूछताछ करती पुलिस।
6 महीने पहले पता लगा था साल में दो बार पैरोल पर आता है पुलिस की जांच में यह भी पता लगा है कि 6 महीने पहले कनाडा से सतपाल सिंह सरदार, उसका पिता राजविंदर सिंह, मां बलविंदर सिंह पूरे परिवार सहित ग्वालियर आए थे। तब उनको पता लगा था कि सुखिवंदर की हत्या करने वाला जसवंत साल में दो से तीन बार 15-15 दिन के लिए अपने घर पैरोल पर आता है।
इसके बाद ही उन्होंने तय किया था कि अब बदला लेने का सही समय आ गया है। सभी यहां से जाते समय पूरी भूमिका बनाकर गए थे। परिवार ग्वालियर से पंजाब गया था, क्योंकि वहां सतपाल सिंह की ससुराल है। यहां उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की डील का प्लान बनाया था।
पिस्टल लॉक नहीं होती तो पूरी 6 गोलियां मारना थीं ग्वालियर पुलिस के इनपुट पर पंजाब पुलिस ने मोहाली के खरड़ से दोनों शूटर्स को शनिवार रात पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाश कनाडा के गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला से जुड़े हैं। 7 नवंबर की शाम 7 बजे डबरा की गोपाल बाग सिटी में रहने वाले जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। वह कुछ लोगों से बात करने के लिए रुका। इसी दौरान बाइक से दोनों शूटर्स आए। एक ने बाइक से उतरकर उसे आवाज दी। जसवंत के पलटते ही उसे एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं। बदमाशों को कॉन्ट्रैक्ट मिला था कि जसवंत के सीने में पूरी पिस्टल खाली कर देनी है, लेकिन पिस्टल लॉक हो गई थी।
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है-
मर्डर में कनाडा के सतपाल सिंह का सॉलेड कनेक्शन है। उसके अकाउंट से रई मस्तूरा गांव निवासी जीते उर्फ जीता सरदार के अकाउंट में ढाई लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। 1 लाख रुपए जसवंत के पैरोल पर आने से पहले और डेढ़ लाख रुपए हत्या के तत्काल बाद आए हैं। फिलहाल यही ढाई लाख रुपए का लेनदेन समझ में आ रहा है।
मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
बीच सड़क पर रोका, 3 गोलियां मारीं; हत्या की सजा काट रहे युवक का मर्डर
ग्वालियर जिले के डबरा में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात सिटी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है। जिसकी हत्या की गई, वह भी हत्या के दोष में आजीवन कारावास काट रहा था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था। पूरी खबर बढ़ें
8 साल पहले जिसने साले की हत्या की उसका मर्डर
ग्वालियर के डबरा में गुरुवार रात जिस तरह से शूटर्स ने जसवंत सिंह सरदार की हत्या की है, उससे पुलिस को आशंका है कि शूटर्स पंजाब से हो सकते हैं। दरअसल, ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें शूटर्स के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। शूटर्स ने बिना समय गंवाए महज 37 सेकेंड में जसवंत की हत्या की और फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें
[ad_2]
Source link