[ad_1]
US-Canada Border: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से कनाडा की टेंशन बढ़ गई है. वहां हाई अलर्ट घोषित किया गया है. दरअसल, ट्रंप के जीत साथ ही अमेरिका से बड़ी संख्या में अवैध रूप से प्रवासियों के कनाडा में घुसने का डर बना हुआ है. कनाडाई अधिकारियों ने बताया कि इसे लेकर वे ‘हाई अलर्ट’ पर हैं. हम अमेरिका बॉर्डर पर नजर बनाए हुए हैं. घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर सभी तरह के एतिहात बरते जा रहे हैं. तकरीबन 9 हजार किलोमीटर में फैले अमेरिका-कनाडा सीमा पर कैमरे, सेंसर और ड्रोन से नजर रखे जा रहे हैं. वहीं कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड भी इससे निपटने के लिए अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर रही हैं.
सवाल खड़ा होता है कि आकिर क्या वजह है कि अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर सिक्योरिटी इतनी टाइट की जा रही है या फिर कनाडा में हाई अलर्ट है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर ज्यादा हमलावर रहे. उन्होंने अवैध प्रवासियों को ‘देश के खून में जहर घोलने’ वाला बताया है. उन्होंने वादा किया था कि जीत के बाद अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े सामूहिक निर्वासन का ऐलान किया था. उनके पहले कार्यकाल (2017 से 2021) में भी 10 हजार से ज्यादा अवैध प्रवासी कनाडा भागने को मजबूर हुए थे.
अमेरिका में चलेगी ट्रंप की मनमानी! रोक-टोक करने वालों का काटेंगे पत्ता, बता दिया प्लान
हम तैयार हैं- कनाडा पुलिस
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट चार्ल्स पोइरियर ने एएफपी से बात करते हुए कहा, ‘हम हाई अलर्ट पर हैं. हमारी सभी निगाहें सीमा पर टिकी हैं कि क्या होने वाला है…? क्योंकि हम जानते हैं कि प्रवासियों पर ट्रंप के रुख से कनाडा में अवैध प्रवासन का प्रचलन बढ़ सकता है.’ वहीं, डिप्टी पीएम फ्रीलैंड ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि इससे निपटने के लिए हम तैयार हैं. वहीं, कनाडा में स्थाई निवास के एप्लीकेशन पूरा होने में 1 साल तो शरण के लिए मंजूरी में 44 महीने लगने की संभावना है.
गूगल पर बढ़ा ट्रेंड
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से अमेरिका के अवैध प्रवासियों में भय का माहौल है. लोग लगातार गूगल पर प्रवास के लिए सर्च कर रहे हैं. गूगल ट्रेंड्स में दिख रहा है कि लोग कनाडा में प्रवासन के लिए लगातार सर्च कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले की-वर्ड्स ‘“कनाडा में आप्रवासन”, “कनाडा आव्रजन प्रक्रिया” और “immigrate to Canada”, “Canada immigration process” and “how to move to Canada”. हैं.
Tags: America News, Canada
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 10:58 IST
[ad_2]
Source link