[ad_1]
भारत ने सख्त रुख क्या अपनाया कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अक्ल ठिकाने आ गई. कुछ दिनों पहले उनकी सरकार ने ब्रैम्पटन मंदिर पर हमला करने वाले खालिस्तानियों को गिरफ्तार किया था. अब सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को हिरासत में लिया है. भारत लंबे समय से अर्श डल्ला की डिमांड कर रहा है. इससे पहले ट्रूडो ने माना था कि खालिस्तानी उनके देश के लिए समस्या हैं.
सूत्रों के मुताबिक, 27 – 28 अक्तूबर को कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डल्ला के शामिल होने की बात सामने आई थी. इसके बाद कनाडा की पुलिस ने अब उसे हिरासत में लिया है.हालांकि, आधिकारिक तौर पर अर्श डल्ला के गिरफ्तार होने या हिरासत में लिए जाने की कोई पुष्टि कनाडा पुलिस या सरकार ने नहीं की है. सुरक्षा एजेंसियां इस खबर के बारे में और जानकारी हासिल कर रही हैं.
पहचान छिपा रही पुलिस
भारतीय सुरक्षा एजेंसियो के सूत्रों के मुताबिक, अर्श डल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. कनाडा की एजेंसियों के मुताबिक, हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. हॉल्टन हिल्स के 25 साल के एक लड़के और सरे बीसी के 28 साल के लड़के पर गोली चलाने का आरोप है. दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. कनाडा पुलिस ने इनके नाम उजागर नहीं किए और न ही इनकी पहचान बताई है.
हरदीप निज्जर का करीबी
इससे शक और गहरा रहा है कि क्या अर्श डल्ला का सच कनाडा का पुलिस छिपा रही है. जबकि भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास कई ऐसे इनपुट्स और सटीक जानकारी है कि अर्श डल्ला लंबे वक्त से कनाडा में रह रहा हैं और खालिस्तानी आतंकियों के साथ उसके लिंक्स भी हैंं. अर्श डल्ला खालिस्तानी टाइगर फोर्स का कार्यवाहक प्रमुख था और माना जाता था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद वही इस आतंकी समूह का उत्तराधिकारी होगा.
Tags: Canada News, Justin Trudeau, Khalistani Terrorists
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 17:04 IST
[ad_2]
Source link