[ad_1]
रायसेन में खेत पर पाराली जलाने के दौरान खेत के ऊपर से निकल रही 33 केवी लाइन के तार गर्म होकर टूटकर गिर गए। जिससे करीब 35 गांवों की बिजली गुल हो गई।
.
बिजली कंपनी के ग्रामीण जेई संजय पटेल ने बताया कि किसान धान कटने के बाद खेतों में पाराली जला रहे है, जिससे खेतों से निकली बिजली लाइन को नुकसान पहुंच रहा है। रविवार को नकतरा फीडर की 33 केवी लाइन के तार टूटकर गिर गए। जिन किसानों ने पाराली में आग लगाकर तारों को नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link