[ad_1]
सिख समाज के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व कार्तिक पूर्णिमा पर 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आज (रविवार) नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन की शुरुआत मंगलवारा घाट स्थित गुरु द्वारे से हुई। नगर कीर्तन जिन मार्गों से निकला। उसक
.
श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं पंज प्यारों की अगुआई में आयोजित नगर कीर्तन दोपहर 2 बजे प्रारम्भ हुआ, जो जुमेराती चौक, मेन बोर्ड स्कूल चौराहा, सराफा चौक, हलवाई चौक, जय स्तंभ से होता हुआ सतरास्ता, बस स्टैंड, संत शिरोमणी रामजी बाबा चौराहा, हीरो हांडा चौक, महात्मा गांधी चौक , इंदिरा चौक, मोरछली चौक, कसेरा बाजार होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। नगर कीर्तन में सिख समाज के बच्चे, युवा और बुजुर्ग महिला पुरुष शामिल हुए।
15 नवंबर को अरदास और लंगर 4 नवम्बर से रोजाना प्रभात फेरी निकाली जा रही है। 14 नवम्बर को प्रभात फेरी का समापन होगा। 15 नवंबर को प्रकाश पर्व, अरदास और लंगर का आयोजन होगा।
देखिए तस्वीरें…
[ad_2]
Source link