[ad_1]
मुंबई. हेमा शर्मा ‘बिग बॉस 18’ एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस वोटों की कमी की वजह से एविक्ट हुई थीं. हालांकि, शो में रहने और एविक्ट होने के वह लाइमलाइट में रहीं. उनके पति और बच्चों को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने इस बारे में बताया कि ‘बिग बॉस 18’ से बाहर आने के बाद से उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है. यहां तक की घर चलाने के लिए भी उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
हेमा शर्मा ने फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में खुलासा किया कि ‘बिग बॉस 18’ के बाद उनकी ज़िंदगी में बहुत कुछ नहीं बदला है. वह अभी भी गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने अपने पति गौरव पर उनकी पॉपुलैरिटी को भुनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि रियलिटी शो में आने के बाद वह लाखों कमाएंगी. हेमा ने कहा कि उनके पति ने एलिमनी उन्हें देना बंद कर दिया था.
हेमा शर्मा ने कहा, “मेरे पति ने मशहूर होने के लिए मेरा पूरा फ़ायदा उठाया. मेरे साथ-साथ वो भी मशहूर हो गए. उन्हें लगा होगा कि मैं लाखों रुपए लेकर आई हूं और वो मुझे पिछले सात महीने से 35,000 रुपए दे रहे थे. उन्होंने वो भी देने से मना कर दिया और कहा कि अब मैडम से मांगो.”
हेमा शर्मा ने कहा, “मेरे पास सिर्फ़ 30-40 हज़ार रुपए बचे थे और मुझे किराया भी देना था. इसलिए मैंने गुरुवार (8 नवंबर) को अपनी बालियां बेच दीं, जिनकी कीमत 1 लाख 37 हजार रुपए थी. मुझे अब किराया भी देना है, बिजली का बिल भी भरना है और बाकी चीजें भी. मैं ये पहली बार इसलिए कह रही हूं क्योंकि मेरे घरवालों को नहीं पता कि जब मैं घर में आई थी, तब मेरी क्या हालत थी.”
हेमा शर्मा ने बताया कि जब वह ‘बिग बॉस 18’ में जाने वाली थीं, तब उनके पास सिर्फ़ 50,000 रुपए थे. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों को लेकर परेशान थीं. शो में पहनने के लिए उनके पास कपड़े नहीं थे. उन्होंने अपने सूटकेस में पहले से रखे सभी कपड़े पैक किए और शो के लिए निकल पड़ीं. हेमा ने कहा कि जब उन्होंने देखा कि सेलिब्रिटीज़ अपने आउटफिट्स को रिपीट नहीं कर रहे हैं, तो इसका उनपर असर पड़ा.
Tags: Bigg boss
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 10:23 IST
[ad_2]
Source link