[ad_1]
दौसा सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। ऐसे में प्रचार अभियान जोरों पर है और कांग्रेस-भाजपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। यहां से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दौसा श
.
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम भजनलाल दोपहर करीब 12 बजे दौसा पहुंचेंगे। जिसके बाद स्टेच्यू सर्किल से रोड शो शुरू कर सब्जी मंडी के सामने से नया कटला होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर से गांधी तिराहे पहुंचकर पूरा होगा। इसे लेकर भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा बंदोबस्त व अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।
सीएम के रोड शो के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। लालसोट रोड से सोमनाथ की ओर आने के लिए गणेशपुरा रोड-जिला अस्पताल के पास से तथा जयपुर की ओर जाने के लिए बाईपास रोड से आवाजाही की जा सकेगी। शहर में भी लालसोट रोड पर वाहनों का संचालन वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट रहेगा। इसके लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है।
18 दिन में दूसरी बार हो रहा सीएम का दौरा दौसा में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का 18 दिन बाद ही यह दूसरा दौरा है। वे 24 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा को सम्बोधित करने आए थे। जिसके बाद अब प्रचार थमने से पहले एक बार फिर शहर में रोड शो करने पहुंचेंगे। माना जा रहा है सामान्य सीट पर एसटी वर्ग को प्रत्याशी बनाने के बाद उपजी नाराजगी को दूर कर सामान्य मतदाताओं को साधने में सीएम का दौरा अहम साबित हो सकता है।
किरोडी ने बताया था सीएम की प्रतिष्ठा की सीट तीन दिन पहले भंडाना गांव में प्रचार के दौरान मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा था कि ये मेरी प्रतिष्ठा की बजाय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है। कोई भी गड़बड़ होती है तो मेरी छवि पर तो प्रश्नवाचक चिन्ह लगेगा ही, लेकिन बिना बात मुख्यमंत्री की छवि पर भी फर्क पड़ेगा। यही नहीं वोटिंग से पहले बहकाने व अफवाह फैलाने वाले आएंगे कि भाजपा आरक्षण को खत्म कर संविधान को मिटा देंगे।
[ad_2]
Source link