[ad_1]
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के तत्वावधान में कोटा की विभिन्न 40 संस्थाओं की ओर से शनिवार रात को दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर अन्नकूट समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सन्तोष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मंच से सामाज
.
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि अन्नकूट के माध्यम से खर्चीले विवाह की रोकथाम, समाज में बढ़ते तलाक के मामले तथा जरूरतमन्दों की सेवा का सन्देश दिया गया। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बड़ी उम्र में विवाह के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने समाज में तलाक के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सही उम्र में शादी हो, बेटियां शादी बाद भी पढ़ाई कर सकती हैं। हमें एकल परिवार के बजाय संयुक्त परिवार को महत्व देना चाहिए। उन्होंने समाज बंधुओं से आग्रह किया कि अगले साल होने वाली जातिगत जनगणना में गौत्र नहीं लिखवाकर अग्रवाल ही लिखाएं। प्री वेडिंग नहीं करने को लेकर जनजागृति के कारण अभी तक 60 फीसदी की कमी आई है।
समाज में जरूरतमंदों की शिक्षा व सेहत को लेकर प्रकल्प शुरु किया जाएगा। समाज जरूरतमन्द 75 वर्ष से अधिक उम्र के चयनित सीनियर सिटीजन को राशन पहुंचाएंगे। वहीं चिकित्सा व्यवस्था में भी सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में बहुत सुंदर गिरिराज धरण का दरबार सजाया गया। छप्पन भोग के दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
[ad_2]
Source link