{“_id”:”672f1d6eb6324b87c50414d0″,”slug”:”ram-lakshman-and-sita-sit-on-protest-outside-the-police-station-in-shahjahanpur-2024-11-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: थाने के बाहर धरने पर बैठे ‘राम-लक्ष्मण और सीता’, रातभर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 09 Nov 2024 07:04 PM IST
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार रात रामलीला का मंचन छोड़कर कलाकार थाने पर पहुंच गए। कलाकारों ने पात्रों की वेशभूषा में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि रामलीला के कलाकारों को धरना देना पड़ा…
थाने के बाहर धरने पर बैठे कलाकार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के गांव दोदराजपुर में रामलीला मेले में डांस पार्टी बंद कराने पर भड़के आयोजकों ने शुक्रवार रात मेला बंद करा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मेला कमेटी के लोग और कलाकार थाने गेट पर धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। देर रात एसडीएम के समझाने पर लोग शांत हुए।
दोदराजपुर में शाम छह से रात आठ बजे तक रामलीला का आयोजन किया जाता है। इसके बाद डांस पार्टी का कार्यक्रम शुरू होता है। यहां मेला भी लगा हुआ है। बृहस्पतिवार रात को रामलीला होने के बाद नर्तकियों का डांस शुरू हुआ था। अधिकारियों के आदेश पर सीओ अमित चौरसिया और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डांस को बंद करा दिया गया।
शुक्रवार शाम को रामलीला होने के बाद जब डांस पार्टी का कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ तो लोग भड़क गए। इस बीच मेला कमेटी के आयोजक सोनू खन्ना और तमाम लोग पहुंच गए। आक्रोश को देखते हुए मेला आयोजकों ने मेले को बंद करने का निर्णय लेते हुए वहां पर लगे तंबू आदि हटाने शुरू कर दिए।