{“_id”:”672f006bc6742f3a7b04dec5″,”slug”:”six-constables-were-suspended-due-to-a-slap-by-a-female-constable-excise-officer-stunned-after-knowing-matter-2024-11-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: महिला सिपाही के एक थप्पड़ ने निलंबित करा दिए छह पुलिसकर्मी, मामला कुछ ऐसा…जानकर अधिकारी भी रह गए सन्न”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला सिपाही के एक थप्पड़ की वजह से आबकारी विभाग में वसूली का खेल खुल गया। विवाद वसूली की रकम के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा, तो छह सिपाहियों पर गाज गिर गई।
महिला सिपाही सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र के आबकारी भवन में महिला और पुरुष आबकारी सिपाहियों के बीच हुई मारपीट के बाद पूरा मामला खुला। आबकारी विभाग में वसूली की रकम के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ था। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से की गई शिकायत के बाद शासन से आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श कुमार से वसूली की रिपोर्ट मांगी गई थी। आबकारी के सहायक आयुक्त धर्मेंद्र नारायण की रिपोर्ट पर वसूली का खेल खुला, जिस पर 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।